नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. एक छोटी सी लापरवाही राशन मिलने में समस्या उत्पन्न कर सकती है. राशन वितरण की प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है. राशन कार्ड से जुड़े सभी लाभार्थियों की प्रदेश सरकार द्वारा ई केवाईसी कराई जा रही है. ऐसे में जिन लोगों ने ई केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें राशन लेने में समस्या आ सकती है. ई केवाईसी करने के लिए राशन कार्ड लाभार्थियों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
गाजियाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी के मुताबिक, जिले में 20 लाख 46 हजार 431 लाभार्थियों को प्रत्येक माह खाद्यान्न से लाभान्वित किया जा रहा है. राशन कार्ड लाभार्थियों से ई केवाईसी करने के लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है. कई महीने से ई केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक सभी लाभार्थियों की ई केवाईसी पूर्ण नहीं हो पाई है. सिर्फ 9 लाख 43 हजार 971 लाभार्थियों ने ई केवाईसी कराया है. 11 लाख लाभार्थियों ने ई केवाईसी नहीं कराई है.