दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राशन कार्ड 2024: 11 लाख लाभार्थियों ने नहीं कराई E-KYC, राशन मिलने में हो सकती है समस्या - Ration Card E KYC - RATION CARD E KYC

Ration Card 2024: यदि आप राशन कार्ड धारक है तो फटाफट कोटेदार के यहां परिवार के सभी सदस्यों की E- KYC करवा लें. क्योंकि राशन कार्ड धारक को ई-केवाईसी न करने की स्थिति में राशन लेने में समस्या आ सकती है.

राशन कार्ड 2024
राशन कार्ड 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 6:13 PM IST

11 लाख लाभार्थियों ने नहीं कराई E-KYC (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. एक छोटी सी लापरवाही राशन मिलने में समस्या उत्पन्न कर सकती है. राशन वितरण की प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है. राशन कार्ड से जुड़े सभी लाभार्थियों की प्रदेश सरकार द्वारा ई केवाईसी कराई जा रही है. ऐसे में जिन लोगों ने ई केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें राशन लेने में समस्या आ सकती है. ई केवाईसी करने के लिए राशन कार्ड लाभार्थियों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

गाजियाबाद के जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी के मुताबिक, जिले में 20 लाख 46 हजार 431 लाभार्थियों को प्रत्येक माह खाद्यान्न से लाभान्वित किया जा रहा है. राशन कार्ड लाभार्थियों से ई केवाईसी करने के लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है. कई महीने से ई केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक सभी लाभार्थियों की ई केवाईसी पूर्ण नहीं हो पाई है. सिर्फ 9 लाख 43 हजार 971 लाभार्थियों ने ई केवाईसी कराया है. 11 लाख लाभार्थियों ने ई केवाईसी नहीं कराई है.

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नजदीकी कोटेदार के यहां जाकर राशन कार्ड लाभार्थी ई केवाईसी करा सकते हैं. राशन कार्ड में जुड़े सभी लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है. यदि समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराया तो भविष्य में राशन प्राप्त करने में समस्या हो सकती है. कोटेदारों को भी विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि राशन कार्ड लाभार्थियों को जल्द ईकेवाईसी करने के लिए प्रोत्साहित करें.

ई-केवाईसी के माध्यम से राशन कार्ड से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी की जांच करवाई जा रही है. जो भी कार्ड धारक ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कराएगा. उसकी संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से जिला पूर्ति विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी. इसके बाद राशन कार्ड से लाभार्थी का नाम हटाया जा सकता है. यदि ई केवाईसी करने में कोई समस्या आ रही है तो पहले राशन कार्ड को अपडेट करवाए. फिर ई केवाईसी कोटेदार के यहां करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details