नई दिल्ली:राजधानी के हौज खास इलाके में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से हर साल की तरह इस साल भी रविवार को रथयात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और भगवान श्री जगन्नाथ का रथ खींचा. दरअसल हौज खास में स्थित जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा के पुरी में स्थित मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.
रथयात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए थे. इस दौरान पुलिस के अलावा अर्धसैनित बलों की भी तैनाती की गई थी. हाल में हुए हाथरस मामले को देखते हुए पुलिस अलर्ट नजर आई. वहीं, श्री जगन्नाथ मंदिर में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी दर्शन-पूजन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रथयात्रा में शामिल हुए लोगों को शुभकामनाएं दी.