लातेहारः झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के बेहतर प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल में दो पद मांग रहे हैं. इसके अलावा मनिका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह को भी कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है. लातेहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
दरअसल, झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के चार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इंडिया गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल को 6 सीट दी गई थी. जिनमें से 4 सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत हासिल की. इस बंपर सफलता से राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. रविवार को लातेहार जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश सचिव मोहर सिंह यादव, प्रदेश सदस्य रंजीत यादव बिजली समेत कई नेताओं ने प्रेस वार्ता की.
जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने मांग किया कि झारखंड राज्य में गठन होने वाले नए मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के दो नेताओं को शामिल किया जाए. इनमें एक मंत्री तो सुरेश पासवान होंगे जबकि दूसरे मंत्री का निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करें.
तेजस्वी के कारण यादव समाज का वोट हुआ इंडिया गठबंधन को टर्नअप
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव के कारण यादव समाज का वोट इंडिया गठबंधन को टर्नअप हुआ है. इसी कारण इंडिया गठबंधन को बंपर जीत हासिल हुई. इस कारण राजद कोटे से यादव समाज के विधायक को नए मंत्रिमंडल में स्वाभाविक तौर पर मंत्री बनाया जाना चाहिए. इस मांग को लेकर राजद के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी वार्ता करेंगे. यादव समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से इंडिया गठबंधन को काफी मजबूती मिलेगी.