उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देखें VIDEO; स्कूल में पहुंचा दुर्लभ जानवर पैंगोलिन, करोड़ों में बिकते हैं इसके नाखून, देखने उमड़ी भीड़ - Pangolin In Mirzapur - PANGOLIN IN MIRZAPUR

मिर्जापुर के एक स्कूल में पैंगोलिन देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंगोलिन का रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.

मिर्जापुर के स्कूल में पहुंचे पैंगोलिन.
मिर्जापुर के स्कूल में पहुंचे पैंगोलिन. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 4:02 PM IST

मिर्जापुर: राजगढ़ इलाके के एक स्कूल में दुर्लभ प्रजाति का का वन्यजीव पैंगोलिन पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पैंगोलिन देखने पहुंच गए. ग्रामीणों के बीच इस दुर्लभ प्रजाति को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधक के सूचना पर पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंचकर पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में रूद्र इंटरनेशनल स्कूल में दुर्लभ प्रजाति के जानवर पैंगोलिन दिखने से स्कूल में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंगोलिन का रेस्क्यू किया. इसके बाद पिजरे में बंद कर अपने साथ ले गई. रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे वन रेंजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह एक विलुप्त प्रजाति की जानवर है. पैंगोलिन ज्यादातर नेपाल, भूटान, श्रीलंका और भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. दीमक और चींटी इनका भोजन है. यह बहुत शर्मीला यह जानवर होता है. रात को खाने की तलाश में निकल कर स्कूल तक पहुंचा होगा.

मिर्जापुर में मिला पैंगोलिन. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि राजगढ़ इलाके के एक स्कूल में विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन जानवर मिला है. जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने पिंजरे में रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. पकड़े गए पैंगोलिन का वजन लगभग 5 किलो के आसपास है. इसकी लंबाई 1 से 2 मीटर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में नाखून की तस्करी की जाती है, जिसकी करोड़ों रुपये कीमत होती है.

बता दें कि पैंगोलिन एक स्तनधारी प्राणी है. इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्क (स्केल) नुमा संरचना होती है, जिससे यह अपनी रक्षा करता है, पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है. अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. पैंगोलिन को भारत में सल्लू सांप भी कहते हैं. अंधविश्वासी प्रथाओं के कारण इनका अक्सर शिकार भी किया जाता है. जिसकी वजह से पैंगोलिन की सभी जातियों पर विलुप्ति का खतरा मंडरा रहा है.

इसे भी पढ़ें-शरीर की गर्मी से खिंचा आता ये सांप, चुपके से डंसकर निकल जाता, मच्छर जैसा निशान छोड़ता, कैसे बचें जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details