हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रैपर बादशाह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को नकारा, बोले - थार तो है भी नहीं मेरे पास... - RAPPER BADSHAH ON TRAFFIC CHALLAN

रैपर बादशाह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके पास थार तो है भी नहीं.

Rapper Badshah denied violating traffic rules in Gurugram said I dont even have a Thar
रैपर बादशाह ने गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को नकारा (Etv Bharat+Badshah Instagram)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2024, 4:00 PM IST

गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह जिस थार में सवारी कर रहे थे, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में उसका मोटा चालान काटने की ख़बर आई थी, लेकिन अब बादशाह ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

गुरुग्राम में कटा चालान (Etv Bharat)

गुरुग्राम में कटा था चालान :दरअसल गुरुग्राम में गायक करण औजला का 15 दिसंबर 2024 को लाइव कॉन्सर्ट था. रैपर बादशाह इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए जिस थार से जा रहे थे. पुलिस ने उसका साढ़े 15 हजार रुपये का चालान किया. ऐसी ख़बर आई थी. आरोप था कि थार रॉन्ग साइड से जा रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थार चालक का 15,500 रुपए का चालान काट दिया था. हालांकि जिस थार का चालान कटा है. वो बादशाह की नहीं है. वो थार पानीपत के किसी युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों ने रॉन्ग साइड जाने से आपत्ति जताई और गुरुग्राम पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की अपील की थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया था जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी.

बादशाह का इंस्टाग्राम पोस्ट (Badshah Instagram)

रैपर बादशाह ने दी सफाई :हालांकि अब रैपर बादशाह ने इस ख़बर के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए पूरे मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ना तो उनके पास कोई थार है और वे ना कोई थार चला रहे थे. बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "भाई थार तो है भी नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मुझे तो सफेद रंग की वेलफायर(Toyota) में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा पूरी जिम्‍मेदारी के साथ ड्राइव करते हैं, चाहे गाड़‍ियां हो या फिर चाहे कोई गेम".

रैपर बादशाह (Badshah Instagram)

ABOUT THE AUTHOR

...view details