बागपत :जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब किशोरी गर्भवती हो गई. आरोप है कि युवक के परिजनों ने पंचायत करके पीड़िता की मां को बुलाया. किशोरी का गर्भपात न कराने पर हत्या की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने शिकायत दर्ज कर बताया कि गांव के ही एक युवक ने दिसंबर 2023 में घर में घुसकर चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोप है कि शिकायत करने पर उसकी मां, भाई और बहन की हत्या करने की धमकी दी थी, जिससे वह डर गई. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई.
आरोप है कि आरोपी युवक के परिवार वालों ने पीड़िता के परिजनों को धमकी दी. थाने पर शिकायत करने जाने पर जबरदस्ती पंचायत में बैठा लिया गया. आरोप है कि पंचायत में उसके परिवार को 5 हजार रुपये देने की पेशकश की गई और गर्भपात कराने का दबाव बनाया गया. पीड़िता ने बताया कि दबंगई के चलते गांव के अन्य लोगों ने भी आरोपी पक्ष का साथ दिया.