छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के निजी स्कूल में दुष्कर्म की वारदात, पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत केस किया दर्ज - RAPE INCIDENT IN PRIVATE SCHOOL

पुलिस के मुताबिक स्कूल के डांस क्लास में इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Rape incident in private school
पास्को एक्ट के तहत केस किया दर्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 17 hours ago

रायपुर:शहर के निजी स्कूल में दुष्कर्म किए जाने की गंभीर वारदात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी उसी स्कूल का छात्र है. पुलिस के मुताबिक घटना अक्टूबर 2024 में हुई है. रायपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस रविवार यानि कल आरोपी छात्र को बाल न्यायालय में पेश करेगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

निजी स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म: जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर रविवार को कक्षा ग्यारहवीं के छात्र को बाल न्यायालय में पेश करेगी. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कल बाल न्यायालय में आरोपी को पेश किया जाएगा. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई हम करेंगे.- जितेंद्र ताम्रकार, जांच अधिकारी

पीड़िता दर्ज कराई FIR: पीड़ित छात्रा ने दर्ज शिकायत में कहा है कि आरोप छात्र उसे पिछले दो महीने से डरा धमका रहा था, जिसकी वजह से पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया. पूरी घटना पीड़ित छात्रा ने परिजनों को बताई. जिसके बाद पीड़ित छात्रा और परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी स्कूल के एक टीचर को भी बताई थी, लेकिन टीचर ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

हमें घटना की पूरी जानकारी मिली है. हम एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करेंगे. - स्कूल प्रबंधन का पक्ष

स्कूल प्रबंधन पर मामला दबाने का आरोप:वहीं इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमें इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस थाने से मिली है. थाने के स्टाफ के द्वारा कक्षा ग्यारहवीं के छात्र का नाम पता और मोबाइल नंबर मांगने के बाद ही हमें इस घटना की जानकारी मिली. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हम एक कमेटी बनाकर इसकी जांच करेंगे.

दुर्ग में साइको क्रिमिनल गिरफ्तार, काम से लौट रही महिलाओं को बनाता था निशाना
मासिक धर्म में अनियमितता के इलाज का झांसा, झोलाछाप डॉक्टर ने किया आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म
गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग से दुष्कर्म, पड़ोसी था आरोपी, परिजनों ने पहले पीटा फिर थाने पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details