रायपुर:शहर के निजी स्कूल में दुष्कर्म किए जाने की गंभीर वारदात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी उसी स्कूल का छात्र है. पुलिस के मुताबिक घटना अक्टूबर 2024 में हुई है. रायपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस रविवार यानि कल आरोपी छात्र को बाल न्यायालय में पेश करेगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
निजी स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म: जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर रविवार को कक्षा ग्यारहवीं के छात्र को बाल न्यायालय में पेश करेगी. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कल बाल न्यायालय में आरोपी को पेश किया जाएगा. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई हम करेंगे.- जितेंद्र ताम्रकार, जांच अधिकारी