हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर दर्ज रेप केस में आया यू-टर्न, हनीट्रैप का एंगल निकला, 2 महिलाओं समेत अमित बिंदल पर केस दर्ज - RAPE CASE AGAINST MOHANLAL BADOLI

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर कसौली में दर्ज दुष्कर्म मामले में यू-टर्न आ गया है, जिसमें हनीट्रैप का एंगल सामने आया है.

Rape case against Mohanlal Badoli
मोहनलाल बडौली पर रेप केस मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2025, 7:31 PM IST

पंचकूला:हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली समेत हरियाणवी सिंगर जय भगवान मित्तल उर्फ रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले ने अब यू-टर्न ले लिया है. इसमें अब हनी ट्रैप का एंगल सामने आया है. नतीजतन रॉकी मित्तल की शिकायत पर दो महिलाओं समेत अमित बिंदल और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

तीन आरोपी किए गिरफ्तार:शिकायतकर्ता रॉकी मित्तल ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोपियों की पहचान नई दिल्ली निवासी महिला, पंचकूला सेक्टर 5 निवासी महिला और सेक्टर 5 निवासी अमित बिंदल समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों के रूप में बताई है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. हालांकि मामले में पुलिस विभाग द्वारा फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ब्लैकमेल करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी : इससे पहले शिकायतकर्ता रॉकी मित्तल ने सभी आरोपियों की योजनाबद्ध साजिश की कहानी पुलिस को सिलसिलेवार तरीके से बताई. यहां तक कि उन्होंने आरोपियों द्वारा उनसे संपर्क कर उन्हें ब्लैकमेल कर झूठे मामले में फंसा देने की धमकी के बारे में भी शिकायत दी.

मोहनलाल बडौली पर रेप केस मामला (FIR)

बडौली से मीटिंग नहीं कराने पर फंसाने की धमकी: शिकायतकर्ता रॉकी मित्तल ने पुलिस को बताया कि वह भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और हरियाणा सरकार में बतौर चेयरमैन पब्लिसिटी कार्यरत थे. शिकायत के अनुसार 9 सितंबर 2024 को रॉकी मित्तल के पास दिल्ली और पंचकूला निवासी महिलाओं ने फोन किया. उन्होंने रॉकी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी. आरोपियों ने रॉकी से कहा कि यदि उन्होंने उनकी मोहन लाल बडौली से मीटिंग नहीं करवाई तो वह उन्हें भी हनी ट्रैप के झूठे मुकदमे में फंसा देंगी.

"आटे के साथ घुन भी पिसता है" :शिकायतकर्ता रॉकी मित्तल ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने 10 सितंबर 2024 को भी कॉल किया था, जिसमें उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली से मीटिंग कराकर सेटिंग नहीं करवाने और पैसे नहीं दिलवाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इस पर जब रॉकी मित्तल ने उनसे पूछा कि वे उन्हें झूठे केस में कैसे फंसा सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि आटे के साथ घुन भी पिसता है.

पहले आरोपी अमित बिंदल ने दी धमकी:रॉकी मित्तल ने शिकायत में आरोप लगाए कि पहले 1 सितंबर 2024 को अमित बिंदल ने उन्हें ऐसी ही धमकी दी थी. इसके बाद दिल्ली और पंचकूला निवासी महिलाओं और अमित बिंदल ने अन्य अज्ञात लोगों के साथ आपराधिक षडयंत्र के तहत उन्हें लगातार धमकी दी. रॉकी ने बताया कि आरोपियों ने उनके घर पर आकर हंगामा शुरू कर दिया था, ताकि वे उनकी इज्जत खराब कर उनसे पैसे ऐंठ सकें.

डीजीपी हरियाणा को ऑनलाइन शिकायत:रॉकी मित्तल ने 14 सितंबर 2024 को डीजीपी, हरियाणा को एक ऑनलाइन शिकायत देकर उनसे मिलने का समय भी मांगा था, ताकि संगठित अपराध को रोका जा सके.

ब्लैकमेल कर धमकी देने का आरोप:रॉकी मित्तल की शिकायत के अनुसार उन्हें 18 सितंबर 2024 को भी आरोपियों ने फिर से ब्लैकमेल करने और धमकियां देने पर पंचकूला सेक्टर 5 थाना पुलिस और डायल 112 पर घटना की सूचना दी. बताया कि उक्त आरोपी महिला कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर उनके निर्माणाधीन घर पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के सामने जोर-जोर से हंगामा कर चिल्लाने लगी. वे बोलने लगी कि उन्होंने रोकी मित्तल से पैसे लेने हैं, जो उन्होंने उनसे नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे. इसके बाद रॉकी मित्तल ने पंचकूला सेक्टर 5 थाना पुलिस को शिकायत दी.

साजिश कामयाब नहीं होने पर झूठा केस रचा:पुलिस ने आरोपी महिलाओं को थाने में आने को कहा, लेकिन वे वहां न आई और फरार हो गई. रॉकी मित्तल के अनुसार उनके पास आरोपियों द्वारा की गई कई कॉल की रिकोर्डिंग भी मौजूद है. शिकायत में कहा कि आरोपी जब अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने रॉकी और मोहन लाल बडौली के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के पुलिस थाने में झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी.

एआई से सीडी तैयार कर करते हैं ब्लैकमेल:रॉकी मित्तल के अनुसार आरोपियों का संगठित समूह है, जो लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ठगता है. उन्होंने आरोप लगाए कि उक्त आरोपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर लोगों की सीडी तैयार कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. जो व्यक्ति इन्हें पैसे नहीं देते, उनके खिलाफ आरोपी ऐसी झूठी एफआईआर दर्ज करवा देते हैं. रॉकी ने आरोप लगाए कि आरोपियों ने उन्हें और मोहन लाल बडौली को फंसाने के लिए अन्य स्थानों जैसे- गोवा, दिल्ली में भी जाल बिछाए थे, लेकिन साफ छवि होने से वे बच गए.

महिला आरोपियों ने पुलिस थाने में मांगी माफी:रॉकी मित्तल के अनुसार 25 सितंबर 2024 को उक्त दोनों आरोपी महिलाएं पुलिस के बार-बार भुलाने पर थाने में आईं और उन्होंने वहां माफी मांगी. बताया गया कि आरोपी महिलाओं ने थाने में कहा कि वे ये सब आरोपी अमित बिंदल और अन्य राजनीतिक दबाव में आकर कर रही हैं. शिकायतकर्ता रॉकी मित्तल ने बताया कि आरोपी महिला ने 21 जनवरी 2025 की शाम 7:57 बजे, रात 8:40 बजे दो बार व्हाट्सएप मिस्ड कॉल किए. फिर 22 जनवरी 2025 की सुबह 7.39 बजे व्हाट्सएप कॉल किया.

महिला समेत अमित बिंदल मास्टरमाइंड:सभी मिस कॉल आने पर जब रॉकी ने वापस कॉल की तो पंचकूला निवासी आरोपी महिला ने उन्हें अपना परिचय देते हुए कहा वह और अमित बिंदल इस योजना के मास्टरमाइंड है. आरोपी महिला ने रॉकी मित्तल से 50 लाख रुपये मांगते हुए उनका दिल्ली निवासी महिला के साथ कसौली वाले केस में समझौता कराने की बात कही. लेकिन रॉकी के इनकार करने पर उसने उन्हें बुरा अंजाम होने की बात कही. आरोप है कि इसके बाद आरोपी महिला ने कई जगहों पर कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर प्रदर्शन, कैंडल मार्च और झूठे इंटरव्यू देना शुरू कर दिया.

पूरी गैंग को गिरफ्तार करने की मांग:शिकायतकर्ता रॉकी मित्तल ने पुलिस को बताया कि उनकी पोती की असामयिक मौत होने के कारण वो और उनका पूरा परिवार सदमे में था. इस कारण पुलिस को इस घटना की सूचना पहले नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी और अपने परिवार की जान-माल की चिंता है, क्योंकि आरोपियों के संबंध गुंडा तत्वों के साथ है. नतीजतन आरोपी अपने मंसूबों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. रॉकी ने आरोपियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पूरी गैंग को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :पैसे ऐंठने के लिए गिरोह के साथ मिलकर महिला ने कई लोगों पर लगाया रेप का झूठा आरोप, तीन गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें :रेप केस में मीडिया के सवालों को टालते दिखे मोहनलाल बडौली, भूपेंद्र हुड्डा ने की CBI जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details