राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज बारिश में बरसाती नाले में फंसी पर्यटकों की गाड़ी, मुश्किल से बची जान - Ranthambore National Park - RANTHAMBORE NATIONAL PARK

Tourists vehicle got stuck in Flood : सोमवार शाम को तेज बारिश के दौरान रणथम्भौर घूमने आए पर्यटकों की जान पर बन आई. तेज बारिश के कारण पर्यटकों की गाड़ी बरसाती नाले में फंस गई. मुश्किल से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला गया.

नाले में फंसी पर्यटकों की गाड़ी
नाले में फंसी पर्यटकों की गाड़ी (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 1:22 PM IST

बरसाती नाले में फंसी पर्यटकों की गाड़ी (वीडियो ईटीवी भारत)

सवाई माधोपुर : रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 6 में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोमवार की शाम की पारी में रणथम्भौर नेशनल पार्क में जंगल भ्रमण के लिए करीब 10 पर्यटक एक कैंटर में सवार होकर रणथम्भौर के जोन नंबर 6 में टाइगर सफारी के लिए गए थे. जंगल भ्रमण के दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. देखते ही देखते रणथम्भौर के पहाड़ी क्षेत्र के बरसाती नालों में उफान आ गया. रणथम्भौर के रास्तों में भी पानी भर गया. ऐसे में टैंकर चालक रणथम्भौर के जोन नम्बर 6 के कुंडाल वन क्षेत्र में सही रास्ते को लेकर भटक गया और उसने पर्यटकों से भरे कैंटर को गलती से दूसरे रास्ते पर उतार दिया, जहां बरसाती नाला था. इससे पर्यटकों से भरा कैंटर बरसाती नाले में फंस गया.

रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ का कहना है कि सूचना पर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और पानी के बीच फंसे कैंटर से पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाला और दूसरे कैंटर से सभी पर्यटकों को भेजा गया. नाले में फंसे कैंटर को अंधेरा होने की वजह से नहीं निकाला जा सका. उनका कहना है कि कैंटर को आज ट्रैक्टर की सहायता से नाले से निकाल लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें.नदी की रपट पर तेज लहरों के बीच फंसा लोडिंग टेंपो, बाल-बाल बचा चालक - Tempo stuck in Flooded River

सोमवार शाम को हुई घटना को लेकर वन अधिकारियों ने आगामी दो दिनों के लिए रणथम्भौर के जोन नम्बर 6 से 10 में टाइगर सफारी पर रोक लगा दी है. दो दिन बाद मौसम और परिस्तिथियों को देखकर ही टाइगर सफारी को लेकर निर्णय लिया जाएगा. रणथम्भौर में जोन नम्बर एक से पांच में पहले से ही टाइगर सफारी बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details