रामनगर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा हाई कमान द्वारा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, जबकि कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में नैनीताल से प्रत्याशी बनाए जाने की लगातार सुर्खियों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत बोले नहीं की दावेदारी:पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि नैनीताल लोकसभा सीट पर किसी भी प्रकार की कोई दावेदारी नहीं की गई है, बल्कि नैनीताल सीट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि पैनल में उनका नाम भेजा गया है. ऐसे में पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वह उन्हें स्वीकार है. अगर पार्टी कहेगी कि चुनाव लड़ो तो चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं, अगर पार्टी कहती है कि चुनाव लड़ाओ तो पूरी मेहनत के साथ सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जाएगा.