झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्घटना चिहिन्त स्थल पर गए पुलिसकर्मियों को देना होगा प्रमाण, पब्लिक के लिए जारी हुआ क्यूआर कोड - improve the traffic system

Ranchi Traffic SP gave several instructions. रांची के ट्रैफिक एसपी ने डीएसपी और यातायात थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर कई निर्देश दिए गए. इसके साथ ही तीन एप भी जारी किए गए. इन एप के माध्यम से आमलोगों का सफर आसार होगा.

Ranchi Traffic SP gave several instructions in meeting with DSP and traffic station in charge to improve the traffic system
Ranchi Traffic SP gave several instructions in meeting with DSP and traffic station in charge to improve the traffic system

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 7:41 AM IST

रांचीः राजधानी में ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर की टीम को अब दुर्घटना संभावित क्षेत्र में हर घंटे जाकर उसका प्रमाण भी देना पड़ेगा. रांची पुलिस ऐसी व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा तीन एप भी जारी किए गए हैं, जिसका फायदा आमलोगों को मिलेगा.

सोशल मीडिया एप जारी

रांची ट्रैफिक पुलिस के तरफ से राजधानी की यातायात को सुगम और नियमों के पालन के लिए आम लोगों को यातायात संबंधित सूचना प्रदान करने के लिए सोशल मीडिया एप जारी किया गया है. इसके लिए क्यूआर कोड बनाया गया है. क्यूआर कोड को स्कैन कर आम लोग अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स पर एप को देख सकते हैं.

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी सोशल मीडिया एप

मीटिंग में लिए गए कई मह्तवपूर्ण निर्णय

रांची के वैसे चौक-चौराहे, जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. उन चौक-चौराहों पर क्यू आर कोड लगाया जा रहा है. पीसीआर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी को हर दो घंटे के भीतर उन चौक-चौराहों जाना है. वहां पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इससे यह पता चल जाएगा कि संबंधित पुलिसकर्मी उस स्थान पर गए थे. इसकी मॉनिटरिंग ट्रैफिक एसपी और डीएसपी खुद करेंगे. जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उन स्थान पर है और अगर वह नहीं पहुंचते हैं, ऐसी स्थिति में उन पर सीधी कार्रवाई होगी. इसको लेकर ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने डीएसपी और यातायात थाना प्रभारियों के साथ मंगलवार को बैठक की है. सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश का हर हाल में पालन कराएं. साथ ही यातायात से संबंधित कई आदेश का पालन कराने को भी कहा गया है.

इन आदेशों को कराना होगा पालन

  • जेब्र क्रॉसिंग के पीछ वाहन खड़ा कराएं, जितने भी पुलिसकर्मी संधारण में लगे हुए हैं, वे कोशिश करें कि अपनी पोजिशन जेब्रा क्रासिंग के पास रखे ताकि आम आदमी उसे क्रास नहीं कर सके.
  • जब ट्रैफिक को मैनुअल चलाते हैं तो ऑटोमैटिक सिग्नल को ऑफ कर दें, ऑटोमेटिक सिग्नल को ऑन कर ट्रैफिक को मैनुअल नहीं चलाएं.
  • जितने भी मॉल हैं उसके आगे अवैध रूप से पार्किंग नहीं होने दें. इसके लिए अभियान चलाएं. स्थायी पार्किंग में अगर अतिक्रमण है तो उसे हर हाल में हटाएं.
  • किसी भी वाहन पर अगर सूचक बोर्ड और फ्लैग लगा है तो उसे हर हाल में हटाएं.
  • शहर में होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए रात 11 से सुबह सात बजे तक सभी मुख्य सड़क पर एस टाइप बैरिकेडिंग लगाएं.

क्यूआर कोड के माध्यम से आमजन दे सुझाव

ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोशल मीडिया में एप जारी किया है. व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स के माध्यम से आम लोग घर बैठे यातायात की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं, साथ ही अपना सुझाव भी सोशल मीडिया पर दे सकते हैं. ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आमजन क्यूआर कोड के माध्यम से अपना सुझाव साझा कर सकते हैं. इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है.

329 वाहन पर लगा जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शहरभर में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने यातायात नियम तोड़ने वाले 329 लोगों को पकड़ा. उन पर जुर्माना किया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा.

ये भी पढे़ंः

अब रात में दूर से ही नजर आएंगे ट्रैफिक पुलिस, शोल्डर लाइट से जवानों को किया गया लैस

फिर बिना ट्रैफिक एसपी के चल रही है रांची की यातायात व्यवस्था, क्या कांटों भरा है पद

बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, रांची शहर के पेट्रोल पंप्स पर चिपकाए गए पोस्टर

Last Updated : Mar 20, 2024, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details