रांची: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की एक झलक देखने के लिए देश दुनिया की नजर आज टेलीविजन पर टिकी रहीं. घर से लेकर मंदिरों में लोग बड़ी संख्या में लाइव प्रसारण देखते नजर आए. सभी के मन में खुशी इस बात की थी कि भगवान श्रीराम ने जहां जन्म लिया था वहां भव्य मंदिर का निर्माण हो गया.
इस अवसर पर राजधानी रांची के तपोवन मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में आज 22 जनवरी को सुबह से ही भजन कीर्तन के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे. ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. विशेष आरती के बाद मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया. फूलों से सजे तपोवन मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से लगी रही. जय श्रीराम के घोष के साथ पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा.
अयोध्या से लाइव प्रसारण देखते रहे श्रद्धालु:पूर्व घोषित कार्यक्रम और समय के अनुसार अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई. इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए सभी की नजरें मंदिर परिसर में लगे बड़े स्क्रीन पर टिकी रहीं. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या श्रीराम मंदिर पहुंचे तपोवन मंदिर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा.
श्रद्धालु रंजय घोष कहते हैं कि लंबे अरसे तक चले संघर्ष के बाद यह सपना पूरा हुआ है, यह हर भारतीय के लिए अदभुत और ऐतिहासिक पल है. महिला श्रद्धालु सविता कहती हैं कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली हर सनातन धर्मावलंबियों के लिए खास है. तपोवन मंदिर का जुड़ाव अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि से होने की बात कहते हुए पुजारी रामदास कहते हैं कि यह तपोभूमि है जिसकी देखरेख अयोध्या से होती है. यही वजह है कि यहां के महंत ओमप्रकाश शरण भी अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं.