झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची सदर अस्पताल का होगा सर्टिफिकेशन! 01-03 मई तक एनक्यूएएस की टीम करेगी स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन - Ranchi Sadar Hospital - RANCHI SADAR HOSPITAL

Health facilities in Ranchi Sadar Hospital. राजधानी का रांची सदर अस्पताल जल्द ही नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड से सर्टिफाइड हो सकता है. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता की परख के लिए भारत सरकार की टीम 1 से 3 मई तक यहां का दौरा करेगी.

Ranchi Sadar Hospital will be certified by National Quality Assurance Standard
रांची सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता की परख के लिए भारत सरकार की टीम 1 से 3 मई तक झारखंड में रहेगी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 7:21 PM IST

जानकारी देते रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह

रांची: राज्य के सबसे बड़े जिला अस्पताल रांची सदर अस्पताल में रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का क्वालिटी एश्योरेंस का भरोसा भी अब मरीजों को मिलेगा. 500 बेडेड रांची सदर अस्पताल की गुणवत्ता को विभिन्न पैमाने पर परखने के लिए भारत सरकार की एक टीम 01 से 03 मई तक रांची में रहेगी.

भारत सरकार की ये टीम रांची सदर अस्पताल में लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन करेगी. इसके साथ नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) को पूरा करने की स्थिति में सदर अस्पताल को अगले 03 साल के लिए एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने का प्रमाण पत्र मिल जाएगा.

अस्पताल के साथ-साथ रोगियों को भी मिलेगा फायदा

रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने कहा कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम 01 से लेकर 03 मई तक रांची में रहकर जिला अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का आकलन करेगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन एनक्यूएएस की मानक पर अच्छे मार्क्स के साथ खरा उतरे, इसके लिए सभी छोटी-मोटी कमियों को दूर किया जा रहा है.

डॉ. बिमलेश सिंह ने कहा कि एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन मिलते ही अगले तीन साल तक प्रति बेड 10 हजार रुपये प्रति वर्ष एनक्यूएएस से मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल 500 बेडेड हैं. इस तरह सर्टिफिकेट मिलने के बाद जो राशि उपलब्ध होगी, उससे अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी.

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने कहा कि एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने का एक लाभ यह भी होगा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जा रही सेवाओं के बदले में जो इंसेंटिव डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ को मिलते हैं, उनमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी. इससे अस्पताल कर्मियों में उत्साह आएगा और कार्य बेहतर होंगे.

आम जनता को बेहतरीन इलाज की तसल्ली होगी

रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने बताया कि एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने का सबसे बड़ा फायदा मरीजों और उनके परिजनों को होगा. जिन लोगों का सदर अस्पताल में इलाज होगा, उनको और उनके परिजनों को इस बात की तसल्ली रहेगी कि जो भी इलाज उनके मरीज का हो रहा है वह हाई स्टैंडर्ड का है.

13 विभागों में मिल रही सुविधाओं का आकलन करेगी टीम

रांची सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने बताया कि एनक्यूएएस की टीम अस्पताल में 01 से 03 मई तक इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मैटरनिटी वार्ड, पेडियाट्रिक वार्ड, एसएनसीयू, मैटरनिटी यूनिट, पीपी यूनिट, ICU, IPD, ब्लड बैंक, लैबोरेटरी, फार्मेसी और सामान्य प्रशासन विभाग का निरीक्षण करेगी. उसके बाद उसे मानक की कसौटी पर कसेगी. अस्पताल उपाधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही अस्पताल एनक्यूएएस सर्टिफाइड हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की केंद्रीय टीम का झारखंड दौरा जल्दः रांची सदर अस्पताल का करेगी निरीक्षण

इसे भी पढ़ें- कायाकल्प अवार्ड के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन हुआ रेस, बेहतर प्रदर्शन करने वाले हॉस्पिटल को मिलेगा 50 लाख का इनाम

इसे भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो मरीजों का चल रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details