रांची: राज्य के सबसे बड़े जिला अस्पताल रांची सदर अस्पताल में रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का क्वालिटी एश्योरेंस का भरोसा भी अब मरीजों को मिलेगा. 500 बेडेड रांची सदर अस्पताल की गुणवत्ता को विभिन्न पैमाने पर परखने के लिए भारत सरकार की एक टीम 01 से 03 मई तक रांची में रहेगी.
भारत सरकार की ये टीम रांची सदर अस्पताल में लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन करेगी. इसके साथ नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) को पूरा करने की स्थिति में सदर अस्पताल को अगले 03 साल के लिए एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने का प्रमाण पत्र मिल जाएगा.
अस्पताल के साथ-साथ रोगियों को भी मिलेगा फायदा
रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने कहा कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम 01 से लेकर 03 मई तक रांची में रहकर जिला अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का आकलन करेगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन एनक्यूएएस की मानक पर अच्छे मार्क्स के साथ खरा उतरे, इसके लिए सभी छोटी-मोटी कमियों को दूर किया जा रहा है.
डॉ. बिमलेश सिंह ने कहा कि एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन मिलते ही अगले तीन साल तक प्रति बेड 10 हजार रुपये प्रति वर्ष एनक्यूएएस से मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल 500 बेडेड हैं. इस तरह सर्टिफिकेट मिलने के बाद जो राशि उपलब्ध होगी, उससे अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी.
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने कहा कि एनक्यूएएस सर्टिफाइड होने का एक लाभ यह भी होगा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जा रही सेवाओं के बदले में जो इंसेंटिव डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ को मिलते हैं, उनमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी. इससे अस्पताल कर्मियों में उत्साह आएगा और कार्य बेहतर होंगे.