रांची: रांची का 500 बेडेड सदर अस्पताल अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवा के मामले में देशभर के बेहतरीन जिला अस्पतालों को टक्कर दे रहा है. आज इस बात पर अपनी मुहर भारत सरकार की एजेंसी NHSRC (नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर) ने भी लगा दी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के प्रबंध निदेशक आलोक त्रिवेदी ने रांची सदर अस्पताल को मिली इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के एनएचएसआरसी के द्वारा पत्र के माध्यम से यह बताया गया है कि रांची के सदर अस्पताल देशभर के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) को पूरा करते हुए देशभर के जिला अस्पतालों के उच्च श्रेणी में 95% के साथ अपना नाम दर्ज कराया है.
इन विभागों ने NQAS के मानक को किया पूरा
सदर अस्पताल के 11 विभागों जैसे आकस्मिक सेवा, ICU, IPD, फार्मेसी, मेटरनिटी वार्ड, ब्लड बैंक, SNCU, पीपी यूनिट और पीडियाट्रिक वार्ड, जनरल एडमिन में 95% अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर के NQAS के मानक को पूरा कर लिया है. NHM के झारखंड अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने बताया कि इतना ही नहीं भारत सरकार के द्वारा लक्ष्य(LaQshya) सर्टिफिकेशन के तहत सदर अस्पताल के लेबर रूम और शल्य कक्ष को भी 95.2% अंक के साथ गुणवत्ता प्रमाणित होने की उपलब्धि हासिल हुई है.
उन्होंने बताया कि झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से पांच, खूंटी से एक एवं रामगढ़ से एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जो पूर्व में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नाम से जाना जाता था) ने भी 88% अंक के साथ राष्ट्रीय उच्च गुणवत्ता मानक को पूरा किया है. आलोक त्रिवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य की दिशा में लगातार आगे बढ़ते झारखंड का यह प्रमाण है कि राज्य के अस्पताल, गुणवत्ता के मामले में देश के अन्य राज्यों के बेहतरीन सरकारी अस्पतालों का मुकाबला कर रहे हैं. यह झारखंड राज्य के लिए गौरवपूर्ण सम्मान है.
तीन दिनों तक चली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच