रांचीः धुर्वा बस स्टैंड में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को अपराधियों द्वारा गोलीबारी मामले में रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए शूटर को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से शूटर राहुल जायसवाल को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत) राहुल को गोली मारने के लिए पहली किस्त के रूप में सिर्फ छह हजार रूपए का भुगतान किया था. राहुल को इस पूरी वारदात के 70 हजार रुपए मिलने थे. राहुल को वेद सिंह की हत्या करने के इरादे से धीरज मिश्रा नामक अपराधी के द्वारा ही यूपी से रांची बुलाया गया था. वहीं इस घटना में अब भी आरोपी धीरज मिश्रा और सत्यम पाठक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जिनकी तलाश रांची पुलिस के द्वारा की जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राहुल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वो जेल भी जा चुका है. शराब तस्करी और लूट जैसी वारदात में शामिल है. मामले में रांची एसएसपी ने बताया कि फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि मामले की जांच में अब तक जो बाते सामने आई है, उसके अनुसार धीरज मिश्रा के साथ वेद प्रकाश की लड़ाई दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी. उस लड़ाई में धीरज मिश्रा की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसके बाद ही धीरज मिश्रा ने बहन की शादी के बाद वेद प्रकाश की हत्या करने की कसम खाई थी. उसी कारण वेद पर 7 जुलाई की शाम को गोलीबारी की गई थी, जिसमें वो घायल हो गए थे और अब भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः
पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर फायरिंग मामले का रांची पुलिस ने किया खुलासा, गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Ranchi Police Revealed Firing Case