रांचीः राजधानी वालों के लिए एक अच्छी खबर है जो पुलिस की तरफ से आई है. हाल के दिनों में शहर में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर महिलाओं और पुरुषों से सोने की चेन की छिनतई करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है.
पिठोरिया गैंग कर रहा था छिनतई
कोतवाली डीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्नैचर्स गिरोह के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची के पिठोरिया इलाके से रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन स्नैचर्स सहित चार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपियों में से एक सोनार भी है, जो छिनतई के गहनों को खपाने का काम किया करता था.
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पूरा गिरोह रांची के पिठोरिया इलाके का रहने वाला है, वहीं से आकर शहर में छिनतई की वारदातों को यह गिरोह अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार महतो, दीपक महतो, जफर खान और सोनार आनंद कुमार उर्फ गोल्डी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से बाइक और छीनी हुई कई सोने की चेन बरामद की गई है.
एक दर्जन कांडों का खुलासा
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों ने ही पुलिस मुख्यालय के सामने एक आरक्षी से सोने की चेन छीन ली थी. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पिछले तीन महीना के दौरान इस गिरोह के द्वारा एक दर्जन छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया गया था, उन सभी कांडों का खुलासा कर लिया गया है.