झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में रामोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

Ranchi Police alert regarding Ramotsav. रांची में रामोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही संवेदनशील स्थानों में पुलिस की खास नजर है. वहीं सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस की खास टीम बनाई गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-January-2024/jh-ran-01-policealert-photo-7200748_21012024115436_2101f_1705818276_16.jpg
Ranchi Police Alert

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 12:54 PM IST

रांचीः अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ माहौल भक्तिमय है और लोगों में उल्लास है. उत्सव के माहौल में कोई खलल ना पड़े और समाज में तनाव ना फैल सके इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. राजधानी के वैसे इलाके जहां पूर्व में सांप्रदायिक तनाव के मामले सामने आ चुके हैं वैसे इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा है.

रांची में 1500 से ज्यादा फोर्स तैनातः राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है. राजधानी के 50 से अधिक मंदिरों में विशेष पूजन का कार्यक्रम तय है, वहीं कई जगह बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है. फोर्स की तैनाती 21 से 23 जनवरी तक की गई है.

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की रहेगी खास नजरः इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अलावा रैफ, जैप और आईआरबी जवानों की भी तैनाती की गई है. खास तौर पर अति संवेदनशील इलाकों में सबसे ज्यादा फोर्स तैनात रहेंगे. वहीं अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स के अलावा अग्निशमन दस्ता, वाटर कैनन के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है.

एसएसपी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंगःपूरे रांची की सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा में डीएसपी के अलावा सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को अलग से लगाया गया है. शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. शहरभर के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करें. कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. एसएसपी ने थानेदारों को यह भी निर्देश दिया है कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाएं.

शहरभर के सीसीटीवी कैमरे दुरुस्तः एक सप्ताह पूर्व ही राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कर लिया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी के जरिए शहर में निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है.

ड्रोन से होगी कार्यक्रम स्थल की निगरानीःराजधानी रांची में रामोत्सव के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी. रांची पुलिस के अनुसार डेली मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, रातू रोड समेत अन्य इलाकों में जिन-जिन जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं, ऐसे जगहों पर फोर्स की तैनाती के साथ उसकी निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी.

सोशल मीडिया पर कड़ी नजरःरांची पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं. साइबर सेल को भी सोशल मीडिया पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. कोई भी व्यक्ति जो किसी भी धर्म और आस्था के खिलाफ अगर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट को सोशल मीडिया में वायरल करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साहिबगंज प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन अलर्ट, हुसैनाबाद में पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

रामोत्सव की तैयारी: त्रेतायुग से बड़ा कलयुग में 22 जनवरी को होगा दीपोत्सव- बिरेन्द्र साहु

ABOUT THE AUTHOR

...view details