रांचीः राजधानी रांची में अक्सर जमीन विवाद को लेकर माफिया अक्सर मारपीट और खून-खराबा करवाते हैं. अब ऐसे भू-माफिया पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. शुक्रवार को रांची एसएसपी के द्वारा राजधानी में एक्टिव भू-माफिया पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की गई.
लैंड माफिया पर लगाम लगाने की कवायद
राजधानी रांची में आए दिन भूमि विवाद की वजह से हत्या और गोलीकांड जैसी वारदात सामने आती रही है. इसकी रोकथाम के लिए पुलिस रणनीति तैयार कर रही है. जिसमें सबसे संदिग्ध भूमिका में रहने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है. यह एक बड़ी सच्चाई है कि अक्सर राजधानी रांची में भूमि विवाद में हत्या, दो पक्षों में गोलीबारी समेत मारपीट के मामले सामने आते रहते है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में डोरंडा थाना क्षेत्र और कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच गोलीबारी के रूप में आया था. ऐसे में भू-माफियाओं के खिलाफ रांची पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.
शुक्रवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा क्राइम मीटिंग की गयी. जिसमें एसएसपी के द्वारा राजधानी के सभी थानों में दर्ज जमीन विवाद से जुड़े केसों की समीक्षा की गई. जिसके तहत चिन्हित भू-माफिया के विरुद्ध दर्ज कांड और उसकी कार्रवाई की स्थिति की जानकारी ली गई. इसके साथ ही अगर भू-माफिया पहले से चिन्हित नहीं है तो उन्हें भी चिन्हित करने का निर्देश जिला के एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी को दिया गया है.