झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भू-माफिया को चिन्हित कर होगी कार्रवाई, एसएसपी ने जारी किया निर्देश - Action on land mafia

Ranchi SSP meeting. रांची पुलिस लैंड माफिया के खिलाफ मुखर नजर आ रही है. भू-माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश रांची एसएसपी द्वारा जारी किया गया है.

Ranchi Police action on land mafia
रांची एसएसपी की क्राइम मीटिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 9:20 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में अक्सर जमीन विवाद को लेकर माफिया अक्सर मारपीट और खून-खराबा करवाते हैं. अब ऐसे भू-माफिया पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. शुक्रवार को रांची एसएसपी के द्वारा राजधानी में एक्टिव भू-माफिया पर नकेल कसने की रणनीति तैयार की गई.

जानकारी देते रांची एसएसपी (ETV Bharat)

लैंड माफिया पर लगाम लगाने की कवायद

राजधानी रांची में आए दिन भूमि विवाद की वजह से हत्या और गोलीकांड जैसी वारदात सामने आती रही है. इसकी रोकथाम के लिए पुलिस रणनीति तैयार कर रही है. जिसमें सबसे संदिग्ध भूमिका में रहने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करना है. यह एक बड़ी सच्चाई है कि अक्सर राजधानी रांची में भूमि विवाद में हत्या, दो पक्षों में गोलीबारी समेत मारपीट के मामले सामने आते रहते है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में डोरंडा थाना क्षेत्र और कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच गोलीबारी के रूप में आया था. ऐसे में भू-माफियाओं के खिलाफ रांची पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.

शुक्रवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा क्राइम मीटिंग की गयी. जिसमें एसएसपी के द्वारा राजधानी के सभी थानों में दर्ज जमीन विवाद से जुड़े केसों की समीक्षा की गई. जिसके तहत चिन्हित भू-माफिया के विरुद्ध दर्ज कांड और उसकी कार्रवाई की स्थिति की जानकारी ली गई. इसके साथ ही अगर भू-माफिया पहले से चिन्हित नहीं है तो उन्हें भी चिन्हित करने का निर्देश जिला के एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी को दिया गया है.

273 लैंड माफिया चिन्हित

रांची पुलिस भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. अब तक 273 लैंड माफिया को चिन्हित किया गया है. जिसे अलग-अलग कैटेगरी में रखकर कार्रवाई की जा रही है. इसमें 25 से ज्यादा माफिया पर जिला बदर की कारवाई की गई साथ ही कइयों को जिला बदर करने का प्रस्ताव भी दिया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जमीन के बहुत सारे कानूनी आयाम हैं, जिसका फायदा भू-माफिया उठाते हैं. राजधानी में जमीन की कीमत भी ज्यादा है, इस लिए इसमें बहुत सारे लोग इंवॉल्व हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोभ बढ़ता है और घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. यही वजह है को हर भू-माफिया को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस जमीन माफिया पर कसेगी शिकंजा, कब्जे की शिकायत दर्ज कराने के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी - Ranchi Police

इसे भी पढ़ें- ड्रग्स माफिया पर लगाम लगाने की कवायद, हर हाल में रोका जाएगा राज्य में नशे का कारोबार - Drugs Mafia In Jharkhand

इसे भी पढ़ें- धनबाद में भू-माफिया ने तालाब का अतिक्रमण करने का प्रयास किया, ग्रामीणों के विरोध के बाद जागा प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details