नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. जबकि, दिल्ली की सभी सातों सीटों पर संपत्ति के मामले में उनका दूसरा स्थान है. उनके मुख्य मुकाबले में नामांकन करने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम संपत्ति के मामले में काफी पीछे हैं. बिधूड़ी की कुल संपत्ति 21 करोड़ 8 लाख बताई गई है. वहीं, सहीराम की कुल संपत्ति 34.80 लाख है.
सहीराम पहलवान ने अपने आय का जरिया विधायक का वेतन व मकान का किराया बताया है. उनकी पढ़ाई 11वीं तक हुई है. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि वह स्नातक तक पढ़े हैं. उनकी उम्र 71 साल है. उन्होंने अपना इनकम प्रतिपक्ष के रूप में मिलने वाला वेतन और किराया को बताया है.
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग के सामने संपत्ति की घोषणा किए जाने के बाद लोकसभा प्रत्याशियों की संपत्ति की जानकारी सामने आई है. इसके अनुसार दिल्ली में कई करोड़पति चुनाव मैदान में है. दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी है. उनकी सालाना आय 14.93 लाख है.