रामपुर :अजीमनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला खुला तो कुछ लोगों ने नाबालिग के परिजनों को चुप कराते हुए उसकी दूसरी जगह शादी करा दी. इसके बाद किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसे लेकर उसके ससुराल में विवाद हो गया. मामला तूल पकड़ने पर नाबालिग के पिता ने पुलिस को तहरीर दी. इस मामले में एक पुजारी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
मामला थाना अजीम नगर क्षेत्र का है. नाबालिग के पिता की तहरीर के अनुसार उसकी बेटी (16) पास के मंदिर में पूजा करने जाती थी. यहां पुजारी ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे वह गर्भवती हो गई. किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने पुजारी की करतूत के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुजारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में जाने की तैयारी की तो गांव के कुछ लोगों ने कार्रवाई से रोक दिया. इसके बाद लोक-लज्जा के कारण बीते माह किशोरी की शादी दूसरे गांव में करा दी गई. वहां 20 दिन पहले ही किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया.