उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : रामपुर में पकड़ा गया तेंदुआ, 10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, शिकारियों के शिकंजे में फंसा - Rampur leopard Rescue

रामपुर में कई घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को पकड़ लिया. इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. तेंदुए की वजह से काफी दिनों से ग्रामीण दहशत में थे.

रामपुर में पकड़ा गया तेंदुआ.
रामपुर में पकड़ा गया तेंदुआ. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 7:08 AM IST

रामपुर :टांडा के खलखेड़ गांव में वन विभाग ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तेंदुए को पकड़ लिया. तेंदुआ कई लोगों को घायल कर चुका था. इससे ग्रामीण काफी दिनों से दहशत में थे. रविवार को तेंदुआ शिकारियों की ओर से जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए लगाए गए शिकंजे (खाबड़) में फंस गया. जानकारी मिलने पर टीम पहुंची तो तेंदुआ शिकंजा तोड़कर फरार हो गया. करीब 10 घंटे तक चले लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे ट्रेंकुलाइज किया जा सका. इसके बाद उसे पिंजरे में बंद किया जा सका. दो महीने में 3 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं.

रामपुर में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ. (Video Credit; ETV Bharat)

टांडा के खलखेड़ गांव में शिकारियों ने जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए शिकंजा (खाबड़) लगा रखा था. इसमें तेंदुआ फंस गया. रविवार की सुबह खेत की ओर निकले ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कुछ ही देर में पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई. ग्रामीणों की भीड़ और शोर सुनाकर तेंदुए ने लोहे का शिकंजा भी तोड़ दिया. इससे वह घायल भी हो गया. इससे बाद वह धान के खेत में छिप गया.

तेंदुए को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल फैलाया. स्थानीय वन विभाग की टीम के अलावा पीलीभीत से भी वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट भी पहुंच गए. डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने बताया कि धान के खेत में पानी भरा हुआ था. तेंदुए के पैर में शिकंजा भी फंसा हुआ था. पानी में उसे ट्रेंकुलाइज करना आसान नहीं था, क्योंकि ऐसी स्थिति में उसके फेफड़ों में पानी जानी की संभावना थी. सुबह से टीमें लगी थीं. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉक्टर दक्ष भी पीलीभीत से पहुंचे थे. ड्रोन से भी तेंदुए की हरकतों पर नजर रखी जा रही थी. जेसीबी भी मंगवाई गई थी.

टीम के साथ खड़े डीएफओ और स्थानीय लोगों की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें :रामपुर में दूसरे दिन फिर पकड़ा गया एक और तेंदुआ, कई गांवों में बनी हुई थी दहशत

शाम करीब 5 बजे के आसपास धन के खेत में टीम के 20 लोगों के अलावा कुछ ग्रामीण भी हाथ में लाठी-डंडे लेकर खेत में घुसे. इस दौरान तेंदुआ गुर्राता रहा. वह खेत में कभी इस दिशा में तो कभी दूसरी दिशा में दौड़ता रहा. उसने टीम पर हमला करने की भी कोशिश की. जैसे ही वह हमले की कोशिश करता लोग दूर भाग जाते थे. वहीं दूसरी तरफ 10 से ज्यादा लोग जाल लेकर खड़े थे. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद उसे ट्रेंकुलाइज किया जा सका. इसके बाद उसे जाल में लपेटकर पिंजरे में डाला गया.

तेंदुए को काबू कर उसे पिंजरे में डाला गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

डीएफओ ने बताया कि दो महीने में तीसरा तेंदुआ पकड़ा गया. और होंगे तो वह भी पकड़े जाएंगे. सोमवार को तेंदुए को पीलीभीत रेंज के जंगल में छोड़ा जाएगा. यह टीम का नौवां सफल ऑपरेशन था. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुआ समेत अन्य जंगली जानवरों के हमले में इलाके के करीब 4 लोग घायल हो गए थे. इससे ग्रामीण दहशत में थे. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद उन्हें राहत मिली है.

यह भी पढ़ें :VIDEO, रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी के पास पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ; हापुड़ में दहशत बरकरार, बच्चों को बाहर न निकलने देने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details