रामपुर :थाना अजीमनगर क्षेत्र में दो दिन पहले हुए जाम को लेकर विवाद में देर रात हुई फायरिंग एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर की चढ़ाई कर दी. इस दौरान फायरिंग में एक पक्ष के एक 19 साल के युवक के गोली लगने से मौत हो गई और एक बुजुर्ग घायल हुआ. इस मामले में थाना अजीमनगर पुलिस ने चार नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
बता दें, दो दिन पहले सादिक पक्ष और नसीम तथा अजीम पक्ष का रास्ते में जाम को लेकर हुआ था. इस विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर थाना अजीमनगर पुलिस को भी अवगत कराया गया था. पुलिस ने इस विवाद को हल्के में लिया. आरोप है कि देर रात लगभग 10 और 11 के बीच में सादिक कई लोगों के साथ नसीम और सलीम के घर पहुंच गया. इस दौरान उसने ललकारा और गालियां देने लगे. इस पर घर में मौजूद लोगों ने समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन सादिक पक्ष के लोगों ने बंदूक और रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एक 19 साल के युवक शानिब की सीने में गोली लगने से मौत हो गई और बुजुर्ग बब्बू नाम के व्यक्ति के सिर में चोट लगने से घायल हो गए.