झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में मनाया गया रमोत्सव, बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - देवघर में मनाया गया रमोत्सव

Ramotsav celebrated in Deoghar. देवघर में धूमधाम से रामोत्सव मनाया गया. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर में भी विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. वहीं शाम ढलने के बाद श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव मनाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-January-2024/jh-dum-02-baba-mandir-pkg-10033_22012024165329_2201f_1705922609_76.jpg
Ramotsav Celebrated In Deoghar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 6:53 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम में पूजा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

देवघरः अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड राज्य के देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. खास तौर पर मंदिर परिसर स्थित भगवान श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. इधर, जैसे ही शाम ढलने लगी कई श्रद्धालु दीपक लेकर मंदिर प्रांगण पहुंच गए. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान राम, माता सीता और लक्षमण की प्रतिमा के सामने दीप जलाया और आरती की.

मंदिर में की गई थी आकर्षक सजावट, रामधुन से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसरः द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही मंदिर पूरा मंदिर परिसर रामधुन से गुंजायमान रहा. इस दौरान मंदिर का वातावरण भक्तिमय नजर आया. लोगों ने पूजा-अर्चना कर भगवान राम के जयकारे भी लगाए.

रामोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साहः वहीं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देवघर राममय नजर आया. जगह-जगह रामोत्सव मनाया गया. भक्तों ने भगवान राम की पूजा करने के बाद भोलेनाथ की भी पूजा की. साथ ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर के अलावा जिले के अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.

देवघर का माहौल दीपावली की तरह नजर आयाः वहीं शाम ढलने के बाद शहर का माहौल दीपावली की तरह नजर आया. पूरा शहरी रोशनी से नहा गया था. लोगों में मंदिरों में दीपक को जलाए ही, साथ ही घरों में भी दीपक जलाकर पूजा की. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.

आज के दिन का वर्षों से था इतंजार-तीर्थ पुरोहितः बाबा मंदिर के पुजारी दिवाकर पंडित ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम सभी काफी खुश हैं. वर्षों से इस दिन इंतजार था और आज वो शुभ घड़ी आ गई. हमलोग ने आज विधि-विधान से पूजा की और भगवान राम का भजन कर उत्सव मनाया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया.

ये भी पढ़ें-

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सजाया गया बासुकीनाथ मंदिर, कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तरीके से सजा मां छिन्नमस्तिका मंदिर, 11000 दीया जलाकर मनाई जाएगी दीपावली

अयोध्या में रामोत्सव से पहले राममय हुई रांची, आकर्षक झांकियों के संग नगर भ्रमण पर निकले श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details