देवघरः अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड राज्य के देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. खास तौर पर मंदिर परिसर स्थित भगवान श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. इधर, जैसे ही शाम ढलने लगी कई श्रद्धालु दीपक लेकर मंदिर प्रांगण पहुंच गए. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान राम, माता सीता और लक्षमण की प्रतिमा के सामने दीप जलाया और आरती की.
मंदिर में की गई थी आकर्षक सजावट, रामधुन से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसरः द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही मंदिर पूरा मंदिर परिसर रामधुन से गुंजायमान रहा. इस दौरान मंदिर का वातावरण भक्तिमय नजर आया. लोगों ने पूजा-अर्चना कर भगवान राम के जयकारे भी लगाए.
रामोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साहः वहीं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देवघर राममय नजर आया. जगह-जगह रामोत्सव मनाया गया. भक्तों ने भगवान राम की पूजा करने के बाद भोलेनाथ की भी पूजा की. साथ ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर के अलावा जिले के अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.
देवघर का माहौल दीपावली की तरह नजर आयाः वहीं शाम ढलने के बाद शहर का माहौल दीपावली की तरह नजर आया. पूरा शहरी रोशनी से नहा गया था. लोगों में मंदिरों में दीपक को जलाए ही, साथ ही घरों में भी दीपक जलाकर पूजा की. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की.