22 जनवरी को आंगन में किलकारी गूंजी तो खुशी में झूमे परिवार के लोग. संभल: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. चारों ओर लोग भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस पावन अवसर पर लोगों ने आज पैदा हुए नवजात शिशुओं के नाम भगवान राम और माता सीता के नाम पर रखे. बेटा होने पर उसका नाम "राम" रखा गया तो बेटी पैदा होने पर "सीता" एवं "जानकी" नाम रखा गया.
यही नहीं नवजात शिशुओं के गले में भगवान श्री राम नाम की माला भी पहनाई गई. उनके कानों में राम नाम का मंत्र भी फूंका गया. इस अवसर पर लोगों में खुशियां छाई रहीं. सोमवार को देशभर में खुशी का माहौल छाया रहा. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य तरीके से हुई. जिसके बाद चारों ओर राम धुन सुनाई दी. पूरा वातावरण राममय नजर आया. अस्पतालों में किलकारियां गूंजीं तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बेटा पैदा होने पर लोगों ने उसका नाम भगवान श्री राम के नाम पर राम रखा तो वहीं बेटी पैदा होने पर माता सीता के नाम पर सीता एवं जानकी रखा. संभल जिले के चंदौसी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रुचि नाम की गर्भवती महिला ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया तो परिजनों ने उसका नाम राम रखा. यही नहीं उसके गले में श्री राम नाम की माला भी पहनाई गई. राम नाम का मंत्र भी कानों में फूंका गया.
जिले के चंदौसी में एक निजी नर्सिंग होम को पूरी तरह से सजाया गया था, जिसमें भगवा ड्रेस में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई गई. यहां 6 शिशुओं ने जन्म लिया. जिसमें तीन बेटे और तीन बेटियां रहीं. परिजनों ने उनका नाम राम और जानकी रखा. इससे पहले इस नर्सिंग होम में डिलीवरी कराने से पहले गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में बने भगवान श्री राम के मंदिर के दर्शन कराए गए. जब बच्चे ने जन्म लिया तो सबसे पहले उसे भगवान श्री राम के मंदिर में दर्शन कराए गए. बाद में फूलों से सजे पालने में रखा गया.
ये भी पढ़ेंः आगरा में मस्जिद पर लहरा दिया भगवा झंडा, सूचना पर दौड़ी पुलिस, वीडियो वायरल