देहरादूनः भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. भाजपा ने 13 मार्च को अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए हरिद्वार और गढ़वाल लोकसभा सीट पर नए चेहरों को टिकट देकर सबको चौंका दिया. भाजपा ने गढ़वाल सीट से सीटिंग एमपी तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर नए चेहरे के रूप में अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को लोकसभा से बाहर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सांसद बनने का मौका दिया है. ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि निशंका को जल्द ही प्रदेश में नई जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है.
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने से प्रदेश में पार्टी की कमान किसी नए चेहरो को सौंपी जा सकती है. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक, रमेश पोखरियाल निशंक को जल्द ही उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है. इसके पीछे कई कारण उभर कर सामने आ रहे हैं.