राजनांदगांव में तिरंगा यात्रा को रमन सिंह ने दिखाई हरी झंडी, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कही बड़ी बात - Tiranga Yatra
Raman Singh Statement छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत हुई.जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने शिरकत की. तिरंगा यात्रा को विधानसभा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये यात्रा शहर के कई मार्गों से होते हुए गुजरी. इस दौरान रमन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.Waqf Board Amendment Bill
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कही बड़ी बात (ETV Bharat Chhattisgarh)
राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव दौरे पर थे.जहां रमन सिंह ने पीटीएस मैदान पहुंचकर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की. रमन सिंह ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ये यात्रा शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी. तिरंगा यात्रा का दौर 15 अगस्त तक चलेगा.इस दौरान रमन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भी बयान दिया.
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कही बड़ी बात :रमन सिंह ने इस दौरान वक्फ बोर्ड पर बयान दिया.रमन सिंह ने कहा कि यदि कोई से ध्यान से पड़ेगा,तो कहीं भी समाज का मुस्लिम समाज का अहित नहीं है.ये बिल मुस्लिम समाज को ध्यान में रखकर ही संशोधित किया जा रहा है.इस दौरान रमन सिंह ने तिरंगा यात्रा निकालने के लिए प्रशासन को बधाई भी दी.
तिरंगा यात्रा को रमन सिंह ने दिखाई हरी झंडी (ETV Bharat Chhattisgarh)
अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम में रहे मौजूद :तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने रवाना किया.यात्रा शहर के अलग-अलग मार्गो से होकर निकलेगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा यात्रा और इसकी शुरुआत प्रशासनिक अधिकारियों, एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने मिलकर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की है. 15 अगस्त के दिन यात्रा का समापन होगा.
क्या है यात्रा का उद्देश्य : हर घर तिरंगा के तहत राजनांदगांव शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. लोगों को तिरंगा यात्रा के माध्यम से जागरूक किया गया.तिरंगा यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी,जिसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.