दुर्ग: दुर्ग में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. गणतंत्र दिवस समारोह के बाद रमन सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र पर पत्रकारों को जानकारी दी. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. रमन सिंह ने कहा कि यह बेहद अहम बजट सत्र है. इसमें कई विधायी कार्य और वित्तीय कार्य से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इस सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे.
"विधायक एक साल में हो गए हैं ट्रेंड": रमन सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कहा कि इसमें कई सवाल जवाब होंगे. विधायकों को एक साल का अनुभव हो गया है. वह ट्रेंड हो गए हैं. इसलिए इस सत्र में ज्यादा प्रश्न होंगे. इस सत्र की टाइमिंग भी ज्यादा है. इस सत्र में व्यापक और लंबी चर्चा होने की उम्मीद है.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह (ETV BHARAT)
"नए विधानसभा भवन का होगा उद्घाटन": रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए सत्र का उद्घाटन हो सकता है. यह उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कराए जाने की योजना है. इसके अलावा विधायी कार्य में राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
वक्फ बोर्ड के मामले में बहुत साफ बात है. वक्फ बोर्ड को जो अधिकार मिले हैं. जो उनके पास जमीन है. उस विषय को लेकर छत्तीसगढ़ में सरकार के साथ टकराव की कोई स्थिति नहीं है. दीगर राज्यों में हो सकता है कुछ विवादित स्थितियां हो लेकिन यहां ऐसा नहीं है- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
रमन सिंह ने दुर्ग दौरे के दौरान आगामी बजट सत्र को लेकर आशा जताई है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा सवाल जवाब होंगे. विधायक और नेता ज्यादा से ज्यादा जनता के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.