जयपुर.पवित्र महीने रमजान का चांद सोमवार को नजर आया. जयपुर में आज से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. सुबह 5.17 बजे पर पहली सेहरी हुई. वहीं, शाम को 6.37 बजे इफ्तार होगा. चांद की घोषणा को लेकर जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में हिलाल कमेटी के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल रहे. वहीं, मगरिब की नमाज के बाद हुई इस बैठक में राजधानी जयपुर में चांद नजर आने का ऐलान किया गया.
तरावीह की विशेष नमाज :रमजान के चांद की घोषणा करते हुए जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद ने बताया कि मंगलवार को पहला रोजा होगा. वहीं सोमवार रात को तरावीह की विशेष नमाज भी अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले रोजे के मौके पर सुबह 5:17 बजे सेहरी की जाएगी और शाम को 6:37 बजे रोजा खोला जाएगा. जमा मस्जिद के पदाधिकारीयों ने बताया कि पवित्र रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखेंगे और खुदा की इबादत करेंगे.