दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: गाजीपुर मंडी से भेजे गए फूलों से सजेगा राम मंदिर का मुख्य द्वार - Ram Mandir Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या के राम मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गाजीपुर मंडी से भेजे गए गेंदा के फूलों से राम मंदिर के मुख्य द्वार को सजाया जाएगा. वहीं, कट फ्लावर से मंदिर की बॉउंड्री बनेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 8:49 PM IST

रंग-बिरंगे फूलों से सजा राम मंदिर

नई दिल्ली:22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या राम मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी से राम लला परिसर को संजाने के लिए 6 ट्रक से ज्यादा फूल भेजी गई है.

फूल कारोबारी रौशन ने बताया कि रामलाल प्रमाण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर कमेटी ने देशभर से फूल कारोबारी को बुलाया था, गाजीपुर के दो फूल कारोबारी को फूल भेजने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें वह भी शामिल है. रोशन ने बताया कि बैंगलोर, कोलकाता ,पुणे, मदरोई आदि शहरों से मंगवाकर 6 ट्रक फूल अयोध्या भेजी गई है. इन फूलों में गेंदा, गुलाब , कमल,रजनी गंदा, कट फ्लावर खासतौर से शामिल है. इसके अलावा अलग अलग फूलों की माला और लड़ी भी भेजी गई है.

गाजीपुर मंडी से भेजी गई गेंदा की फूलों से राम मंदिर के मुख्य द्वार को सजाया जाएगा.

फूल कारोबारी ने बताया कि गाजीपुर मंडी से भेजी गई गेंदा की फूलों से राम मंदिर के मुख्य द्वार को सजाया जाएगा. कट फ्लावर से मंदिर की बॉउंड्री बनेगी. इसके साथ ही मंदिर के 15 किलोमीटर मार्गों को गेंदा की लड़ी से सजाया जाएगा. रौशन का कहना है कि गाजीपुर मंडी की बात करें तो एक करोड़ से ज्यादा कीमत की फूल अयोध्या भेजी जा चुकी है.

गाजीपुर मंडी से भेजी गई कट फ्लावर से मंदिर की बॉउंड्री बनेगी.

वहीं, फूल कारोबारी सज्जन गुप्ता ने बताया कि सर्दी के मौसम में फूलों की पैदावार कम होती है. अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फूलो का डिमांड बढ़ गया. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर से फूल मंगाए गए हैं. जिसकी वजह से मंडी में फूलों की सप्लाई कम हो गई. गाजीपुर मंडी में फूल की सप्लाई कम होने की वजह से फूल की कीमत दोगुनी हो गई है. बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसको लेकर पूरी अयोध्या को सजाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details