इस्पात नगरी भिलाई में राम कथा का आयोजन, आज भव्य कलश यात्रा निकाल गया - भव्य कलश यात्रा निकाल गया
Ram Katha in Bhilai भिलाई सेक्टर 6 में विशाल रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. यहां अनिकेत कृष्ण महाराज, साध्वी रिचा ऋतंभरा और साध्वी रिचा मिश्रा रामकथा का वाचन करेंगे. यहां रामकथा का कार्यक्रम 15 से 22 फरवरी तक आयोजित है.
दुर्ग: भिलाई के सेक्टर 6 ग्राउंड में 15 फरवरी से 22 फरवरी तक विशाल रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार 15 फरवरी को यहां झांकी और ढोल के साथ विशाल कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गई. इसी के साथ रामकथा की शुरुआत हो गई है. यहां जबलपुर से अनिकेत कृष्ण महाराज, पंजाब के दोराहा से साध्वी रिचा ऋतंभरा और वाराणसी से साध्वी रिचा मिश्रा कथा करेंगीं.
महिलाओं ने निकाला भव्य कलश यात्रा: भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में आज 1000 से ज्यादा महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया. इसमें झांकी और ढोल ताशा के साथ लोग झूमते नजर आए. इसकी शुरुआत गणेश मंदिर सेक्टर 5 से हुई. जो सेंट्रल एवेन्यू चौक, बेरोजगार चौक होते हुए सेक्टर 6 कथा स्थल पर समाप्त हुई.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के कथा वक्ता होंगे शामिल: इस विशाल धार्मिक आयोजन में कई बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कथा वक्ता शामिल हो रहे हैं. इनमें अनिकेत कृष्ण महाराज नर्मदा तट वाले भी पहुंच रहे हैं. वे यहां 16 और 17 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से हनुमान कथा पर प्रवजन करेंगे और शाम 6 बजे से दिव्य दरबार हरि इच्छा करेंगे. इसके साथ ही पंजाब के दोराहा से साध्वी रिचा ऋतंभरा और वाराणसी से साध्वी रिचा मिश्रा भी कथा करेंगीं.
108 कुंडीय यज्ञ का आयोजन: लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ वासियों के सुख शान्ति और उनकी निरोगी काया के लिए राम भक्तों संग 20 फरवरी को स्वयं सुंदरकांड करेंगे. इसके साथ ही भिलाई के इतिहास का अब तक का सबसे विशाल धार्मिक आयोजन किया जाएगा. इसमें कथा के साथ साथ एक एकड़ क्षेत्रफल में 108 यज्ञ कुंडों का निर्माण किया गया हैं. इस आयोजन में श्रीराम बालक दास महाराज सिद्धि प्राप्त संतों के सानिध्य में 108 कुंडीय मनोकामना पूर्ति के लिए यज्ञ कर भिलाई के वातावरण को शुद्ध करेंगे."
आपको बता दे की रामभद्राचार्य कथा करने भिलाई आने वाले थे, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने से वह नहीं आ पा रहे हैं. उसके बाद सांसद विजय बघेल ने कई बड़े राष्ट्रीय वक्ता के सानिध्य में राम कथा कराने का निर्णय लिया है.