गौरेला पेंड्रा मरवाही:पूरे देश में 22 जनवरी को लेकर खास तैयारियां की जा रही है. अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय हो गया है. जगह-जगह रामभक्त शोभायात्रा निकालकर राम की धुन पर भगवान को याद कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को पेंड्रा नगर भी राममय हो गया है. यहां रामभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली है. ये यात्रा हिन्दू जन जागरण के लिए निकाली गई है. इसमें भारी संख्या में राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. सभी राम जी के जयकारे लगाते नाचते-गाते नजर आए.
भक्तिगीतों पर थिरकते नजर आए रामभक्त: इस दौरान हजारों की तादाद में रामभक्त राम की धुन में नाचते-गाते नजर आए. पिछले एक सप्ताह से जिले के हर क्षेत्र में राम भक्त शोभायात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, शनिवार को निकाली गई यात्रा में राजनीतिक दलों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. तकरीबन 4 घंटे तक ये यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करती रही. राम हनुमान के बड़े-बड़े भगवा ध्वज लिए नवयुवक और महिलाएं शोभायात्रा का हिस्सा बनते रहे. इस दौरान कुछ युवा और महिलाएं भक्तिगीतों पर थिरकते नजर आए. रैली का मुख्य आकर्षण धुमाल बैंड था. साथ ही राम दरबार की रथ यात्रा में छोटे-छोटे बच्चों को राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान के रूप में सजाया गया था.