उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में रामलीला की धूम, राम बारात ने मोहा लोगों का मन - Laksar Ram Baraat - LAKSAR RAM BARAAT

लक्सर में धूमधाम से निकली राम बारात, मथुरा वृंदावन के कलाकारों ने जमाया रंग, भक्ति में डूबे शहर के लोग

LAKSAR RAM BARAAT
लक्सर राम बारात (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 10:43 AM IST

लक्सर: शहर में भव्य राम बारात का आयोजन किया गया. ढोल नगाड़ों की धुन पर जब राम बारात लक्सर की सड़कों पर निकली तो दर्शक भक्ति भाव के विभोर हो गए. ढोल नगाड़े, बैंड बाजों की धुनों और आतिशबाजी के बीच सुंदर झांकियों के साथ नगर में राम जी की बारात का भव्य स्वागत हुआ.

राम बारात का आयोजन: लक्सर नगर में 28 सितंबर से सनातन धर्म सभा श्री रामलीला कमेटी की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की लीला का शुभारंभ विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ था. इसमें नगर के सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोयल रामलीला और कोषाध्यक्ष विजेंद्र पांचाल के साथ महामंत्री नितिन चौधरी को सर्व समिति से पद भार सौंपा गया है.

लक्सर में रामलीला के दौरान राम बारात निकली (Video- ETV Bharat)

मथुरा के कलाकारों ने बांधा समां: मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रथम दिन भगवान गणेश और मां काली की शोभा यात्रा के बाद कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया गया. ताड़का वध को सुंदर झांकियों के माध्यम प्रस्तुत किया गया. देर रात राजा जनक द्वारा सीता मां का स्वयंवर रचा गया. कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई. राम जी ने धनुष तोड़ा. मां सीता ने राम जी को वरमाला पहनाकर वर के रूप में स्वीकार किया.

लक्सर में राम बारात (Photo- ETV Bharat)

रामलीला को लेकर लोगों में उत्साह: तत्पश्चात राजा जनक द्वारा दशरथ जी को बारात लाने के लिए निमंत्रण भेजा गया. उसके उपरांत नगर में बारात निकाली गई. राम बारात में सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. बारात का स्वागत करने के लिए नगर में लोगों की भीड़ उमड़ गई. डीजे की धुनों पर कलाकारों के नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. राम जी की बारात रुड़की रोड से शुरू होकर मोहल्ला सिमली शिवपुरी सोसायटी रोड बालावाली तिराहे होते हुए रामलीला मैदान पर जाकर संपन्न हुई.

राम बारात में झांकी (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की रामलीला पर इंटरनेशनल रिसर्च, जर्मनी के पॉल पहुंचे पौड़ी गढ़वाल, भारतीय संस्कृति से है प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details