देहरादून: दून शहर के प्रमुख चौराहों पर आए दिन प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा, रैली आदि का आयोजन किया जाता है. जिस कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसका सबसे ज्यादा असर प्रमुख मार्गों और चौराहों के आस-पास के यातायात पर पड़ता है. जिसे देखते हुए डीएम सविन बंसल ने सख्त निर्देश जारी कर शहर के प्रमुख 6 चौराहों पर प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा, रैली आदि के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बता दें कि जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने संयुक्त रूप से मंथन कर सालों से चली आ रही समस्या को गंभीरता से लिया है. साथ ही आम जनता के हित में शहर के प्रमुख 6 चौराहों पर नई व्यवस्था बनाई है. जिसमें बताया गया है कि प्रमुख स्थलों और मार्गों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा, रैली के चलते काफी परेशानी होती है. इनकी वजह से ट्रैफिक जाम होता है. आपातकालीन सेवाएं जाम में फंस जाती है. आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, इन समस्याओं को देखते हुए इन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.
देहरादून के इन प्रमुख चौराहों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा और रैली प्रतिबंध: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आम जनता की सुगमता और जनहित के मद्देनजर घंटाघर, गांधी पार्क, एस्ले हॉल चौक, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, बुद्धा चौक जैसे महत्वपूर्ण व्यस्तम स्थानों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा, रैली आदि को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं.