राजस्थान

rajasthan

1,443 शहीदों के परिवारों को भजनलाल सरकार ने रक्षा बंधन पर भेजा खास तोहफा, वीरांगनाओं ने बांधी CM को राखी - Raksha Bandhan 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 9:06 PM IST

Honors to the Bravehearts, रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान देने का निर्णय किया है. इसके तहत प्रदेशभर में 1,443 वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100 रुपए, शॉल, श्रीफल, राखी की मिठाई और संदेश भेजकर सम्मान दिया है.

वीरांगनाओं ने बांधी सीएम को राखी
वीरांगनाओं ने बांधी सीएम को राखी (ETV Bharat Jaipur)

भजनलाल सरकार ने रक्षा बंधन पर भेजा खास तोहफा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर पहल करते हुए शहीदों की वीरांगनाओं को खास तोहफा भिजवाया है. प्रदेशभर में 1,443 वीरांगनाओं को राखी पर 2100 रुपए के साथ शॉल, श्रीफल और मिठाई भेजकर सम्मान दिया है. सीएम आवास पर आज वीरांगनाओं ने सीएम भजनलाल शर्मा को रक्षासूत्र भी बांधा.

दरअसल, रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान देने का निर्णय किया है. इसके तहत प्रदेशभर में 1,443 वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100 रुपए, शॉल, श्रीफल, राखी की मिठाई और संदेश भेजकर सम्मान दिया है. वीरांगनाओं और शहीद जवानों के परिजनों को मंत्रियों, भाजपा विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने घर जाकर सम्मानित किया.

पढ़ें.सीएम भजनलाल शर्मा की पहल, वीरांगना बहनों को 2100 रुपए का लिफाफा, मिठाई और श्रीफल किया भेंट - RAKSHA BANDHAN 2024

सीएम आवास में हुआ खास कार्यक्रम :इसके साथ ही रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री निवास पर वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रक्षासूत्र बांधा. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रविवार शाम को वीरांगनाएं जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पहुंची. जहां सभी वीरांगनाओं से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राखी बंधवाई. इसके बाद उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया.

रक्षाबंधन पर वीरांगनाओं का सम्मान (ETV bharat Jaipur)

कुचामनसिटी में भेजा 2100 रुपए का लिफाफा और श्रीफल :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं में भी वीरांगना बहनों को रक्षाबंधन पर संदेश पत्र भेजा है. कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और तहसीलदार मुख्यमंत्री का संदेश पत्र लेकर वीरांगना बहनों के घर पहुंचे. संदेश पत्र देते हुए उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर 2100 रुपए का लिफाफा और श्रीफल भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details