बलौदाबाजार :जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का जिला स्तरीय समारोह 5 नवंबर को शाम 6 बजे से बलौदाबाजार स्थित पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में होगा. राज्योत्सव समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे.इस समारोह में छत्तीसगढ़ी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
कविता वासनिक की आवाज से गूंजेगा राज्योत्सव कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि - RAJYOTSAV 2024
बलौदाबाजार में 5 नवंबर को राज्योत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 4, 2024, 7:02 PM IST
कौन-कौन होगा विशिष्ट अतिथि :समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर- चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक भाटापारा इंद्र साव विधायक कसडोल संदीप साहू, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरे, पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ सनम जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे.
रंगारंग कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति : राज्योत्सव में सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका कविता वासनिक के सुर लहरी से सांस्कृतिक संध्या सजेगी.इसके साथ ही दुलदुला की संस्था छत्तीसगढ़ी 'रंगोली' कार्यकम अंतर्गत मनहरण साहू साथियों की प्रस्तुति, करमदा की लोक सांस्कृतिक संस्था 'झांपी' अंतर्गत मणिसिंह ठाकुर साथी , कोहरौद के 'बाबा के दीवाना' पंथी पार्टी अंतर्गत मनोज मार्कण्डेय साथी और स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. राज्योत्सव में लगभग 21 विभागों के उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे.