नई दिल्ली :राज्यसभा की खाली 6 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा की एक सीट पर भी चुनाव होना है. 6 सीटों पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है.
राज्यसभा का रण :जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसमें हरियाणा की एक सीट भी शामिल है. जबकि आंध्र प्रदेश की 3 सीट, ओडिशा की एक सीट, पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए भी वोटिंग की जाएगी.
20 दिसंबर को वोटिंग :चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं 13 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन शाम को 5 बजे वोटों की गिनती होगी और 20 दिसंबर को ही राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी डिक्लेयर कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीटें हैं.
कृष्ण लाल पंवार की सीट खाली :हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के विधायक बनने से राज्यसभा की सीट खाली हुई है जिस पर अब ये चुनाव हो रहा है. कृष्ण लाल पंवार अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसराना से विधायक बन गए हैं. कृष्ण लाल पंवार SC कोटे से राज्यसभा गए थे. ऐसे में बताया जा रहा है कि SC कोटे से ही किसी नेता को राज्यसभा में भेजा जाएगा.
कौन हैं कृष्ण लाल पंवार ? :कृष्ण लाल पंवार की बात करें तो वे 2014 के विधानसभा चुनाव में इनेलो से टिकट कटने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. कृष्ण लाल पंवार ने साल 2014 में हरियाणा की इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे. सरकार बनने पर भाजपा ने उन्हें परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी थी. साल 2019 में उन्होंने दोबारा इसराना से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था. 2024 में बीजेपी ने उन्हें फिर से इसराना से चुनाव लड़वाया और वे जीत गए. इसके बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया और हरियाणा सरकार में मंत्री बन गए.
राज्यसभा की रेस में कौन ? :राज्यसभा की रेस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल, सत्य प्रकाश जरावता और पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया का नाम शामिल है. हालांकि बीजेपी किसी नए चेहरे को राज्यसभा भेजकर चौंका भी सकती है.
कौन हैं कुलदीप बिश्नोई ? :बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं. साल 2022 में वे बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वे सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी और बेटा भी विधायक रह चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में चुनाव कैंपेन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया था. कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा और राजस्थान में बिश्नोई वोटरों पर अच्छी-खासी पकड़ हैं.