भिवानी/हिसार :हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई है जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सुभाष बराला को घायल हालत में हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुभाष बराला का एक्सीडेंट :जानकारी के मुताबिक सुभाष बराला का एक्सीडेंट आज शाम 7 बजे हुआ है. सुभाष बराला भिवानी के लोहारू इलाके में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश दलाल के चुनावी कार्यक्रम में शामिल होकर हिसार लौट रहे थे. तभी भिवानी में शेरपुरा गांव के पास अचानक उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई जिसके चलते ड्राइवर के साथ गाड़ी के आगे बैठे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के चलते सुभाष बराला के कमर और कंधे में चोट आई है. हालांकि इतने भीषण हादसे के बावजूद उनकी जान बच गई है. उन्हें गंभीर हालात में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिसार के अस्पताल में भर्ती :हादसे की ख़बर सुभाष बराला के परिवार वालों को भी दे दी गई है. वहीं हादसे की जानकारी लगते ही लगते ही हिसार के अस्पताल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसे की वजह क्या रही और किन परिस्थितियों में उनकी गाड़ी पेड़ से टकराई है.