शिमला:कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी 1872 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास आधा किलो सोने व 60 किलो चांदी के गहने आदि हैं. सिंघवी की पत्नी के पास साढ़े सात किलो सोने के गहने व करीब चालीस किलो चांदी के गहने हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा सीट के उम्मीदवार के तौर पर जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें उनकी संपत्ति का ब्योरा है.
सिंघवी के शपथ पत्र में उनके पास 70 लाख, 25 हजार रुपए से अधिक की नकदी दर्शायी गई है. कांग्रेस नेता के पास मर्सिडीज बेंज सहित अन्य गाड़ियां हैं. सिंघवी के पास 2.37 करोड़ रुपए कीमर्सिडीज बेंज के अलावा 22.34 लाख से अधिक कीमत की फॉर्च्यूनर सहित 31 लाख से अधिक की दो कीया कंपनी की कारें हैं. उनकी पत्नी के पास 32 लाख से अधिक कीमत की टोयोटा कैमरी कार है. सिंघवी के पास चार करोड़ रुपए मूल्य की कृषि लायक जमीन है. इसके अलावा गैर कृषि जमीन भी है.
1458 करोड़ रुपए की चल संपत्ति, 414 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति
चुनाव आयोग के पास जमा शपथ पत्र में म्युचुअल फंड सहित शेयर मार्केट में निवेश का ब्योरा भी है. सिंघवी के पीपीएफ खाते में 76 लाख रुपए से अधिक जमा हैं. कांग्रेस नेता के पास सोने व चांदी के जो गहने हैं, उनकी कीमत 71 लाख रुपए से अधिक है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 58 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की जूलरी है. कुल 414 करोड़ की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी भी सिंघवी दंपत्ति के पास है. कुल मिलाकर अभिषेक मनु सिंघवी के पास 1458 करोड़ रुपए से अधिक चल संपत्ति है. वहीं, उनके पास अचल संपत्ति की कीमत 414 करोड़ रुपए है. ये संपत्ति वकील की फीस, सांसद के वेतन व निवेश रिटर्न से आई है. उनकी पत्नी संगीता एक गायिका हैं. उनकी संपत्ति का स्रोत किराए से आने वाली आय, निवेश रिटर्न व रॉयल्टी आदि से है.
राज्यसभा के बीजेपी उम्मीदवार की कुल संपत्ति
वहीं, भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन के पास कुल 23 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति है. हर्ष महाजन के पास चल संपत्ति की कीमत 8.97 करोड़ रुपए है. अचल संपत्ति की कीमत 14.43 करोड़ रुपए से अधिक है. अभिषेक मनु सिंघवी हर साल सैंकड़ों करोड़ रुपए का आयकर भी भरते हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में Snowfall को लेकर येलो अलर्ट, 4 NH और 292 सड़कें अभी भी बंद