लखनऊ: राज्यसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी में सेंधमारी करके भारतीय जनता पार्टी ने एक तीर से कई निशाने मारे हैं. न केवल राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी इन विधायकों की मदद से आठवीं सीट जीत रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा लोकसभा चुनाव में भी इनकी वजह से कई जिलों में मजबूत हो जाएगी.
जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में होगा. उत्तर प्रदेश की आधा दर्जन लोक सभा सीटों पर इसका जबरदस्त असर पड़ेगा. जिसकी वजह से बीजेपी को बहुत लाभ होगा.
रायबरेली: लोकसभा सीट रायबरेली पर मनोज पांडेय के भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली सीट पर भाजपा अपेक्षाकृत मजबूत नजर आ रही है. यहां ब्राह्मणों के बीच में मनोज पांडेय की मौजूदगी बीजेपी के वोट को बढ़ा सकती है. सोनिया गांधी वैसे ही चुनाव न लड़ने का मन बना चुकी हैं. प्रियंका गांधी की ओर से भी अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में मनोज पांडेय प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं.
अंबेडकर नगर: अंबेडकर नगर सीट पर लोकसभा सदस्य रितेश पांडेय भारतीय जनता पार्टी में पहले ही आ चुके हैं. उनके पिता और जलालपुर से विधायक राकेश पांडेय ने भी भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट दिया है. जिसके साथ ही अंबेडकर नगर सीट जिस पर बीजेपी हारी है वहां भी मजबूत नजर आने लगी है.