नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गुरुवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के चुनाव में एक बार फिर से प्रो. राजशरण शाही को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी को एबीवीपी का राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित किया गया है. वे मौजूदा राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला की जगह लेंगे. ये चुनाव सत्र 2024-25 के लिए हुए हैं.
एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री की निर्वाचन प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी व अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. (डॉ.) प्रशांत साठे ने निर्वाचन परिणामों को घोषित किया है. उन्होंने बताया कि दोनों पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 22, 23 तथा 24 नवंबर को आयोजित होने वाले एबीवीपी के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना कार्यभार संभालेंगे.
प्रो. राजशरण शाही मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं. उन्होंने शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी की है. प्रो. शाही वर्ष 1989 से ही विद्यार्थी जीवन के दौरान ही अभाविप से जुड़े हुए हैं. शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में वे अब तक गोरखपुर महानगर अध्यक्ष से लेकर गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि इन दोनों पदाधिकारियों का चुनाव एक वर्ष के लिए हुआ है.