दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रो. राजशरण शाही तीसरी बार ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित, वीरेंद्र सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री - ABVP NATIONAL PRESIDENT ELECTION

-याज्ञवल्क्य शुक्ला की जगह लेंगे डॉ. वीरेंद्र सोलंकी. -प्रो. प्रशांत साठे ने निर्वाचन परिणामों को घोषित किया.

प्रोफेसर राजशरण शाही और डॉ वीरेंद्र सोलंकी
प्रो. राजशरण शाही और डॉ. वीरेंद्र सोलंकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 9:04 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गुरुवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के चुनाव में एक बार फिर से प्रो. राजशरण शाही को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी को एबीवीपी का राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित किया गया है. वे मौजूदा राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला की जगह लेंगे. ये चुनाव सत्र 2024-25 के लिए हुए हैं.

एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री की निर्वाचन प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी व अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. (डॉ.) प्रशांत साठे ने निर्वाचन परिणामों को घोषित किया है. उन्होंने बताया कि दोनों पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 22, 23 तथा 24 नवंबर को आयोजित होने वाले एबीवीपी के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना कार्यभार संभालेंगे.

प्रो. राजशरण शाही मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं. उन्होंने शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी की है. प्रो. शाही वर्ष 1989 से ही विद्यार्थी जीवन के दौरान ही अभाविप से जुड़े हुए हैं. शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में वे अब तक गोरखपुर महानगर अध्यक्ष से लेकर गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि इन दोनों पदाधिकारियों का चुनाव एक वर्ष के लिए हुआ है.

बता दें कि प्रो. राजशरण शाही को लगातार तीसरी बार एबीवीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. वे लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. इसके साथ ही डॉ. वीरेन्द्र सोलंकी इस बार एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित हुए हैं. सोलंकी मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके सोलंकी एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री भी रहे हैं.

डॉ. सोलंकी की एमबीबीएस की शिक्षा श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इंदौर से हुई है. डॉ. सोलंकी वर्ष 2014 से एबीवीपी के संपर्क में हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश में निजी आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों में व्यापारीकरण की मानसिकता से बढ़ाए गए प्रवेश शुल्क की वापसी एवं वर्ष 2018 में एक अन्य बंद हुए निजी मेडिकल महाविद्यालय के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हुए आंदोलन का नेतृत्व भी किया था. साथ ही पूर्व में उन्होंने महाविद्यालय अध्यक्ष, इंदौर महानगर मंत्री, प्रांत मेडिविजन प्रमुख, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, मेडिविजन राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय मंत्री आदि दायित्वों का भी निर्वहन किया है.

ये भी पढ़ें:

  1. AVBP ने कोचिंग संस्थानों के नियमन के लिए प्रभावी नीति बनाने की मांग की
  2. दिल्ली में ABVP के कार्यक्रम के दौरान बसाया जाएगा इन्द्रप्रस्थ शहर, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन
Last Updated : Nov 8, 2024, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details