राजपूत समाज का प्रदर्शन (ETV bharat PALI) पाली : जिले के राजपूत समाज ने बुधवार को पाली कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कुछ दिन पहले ढालोप में स्थानीय विधायक केसाराम चौधरी और सांसद पीपी चौधरी के दबाव में आकर प्रशासन ने एक गरीब राजपूत के घर की दीवार को बुलडोजर से तोड़ दिया. उसके विरोध में बुधवार को राजपूत समाज ने पाली कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया.
ढालोप प्रकरण में कलेक्ट्रेट को घेरा : ढालोप गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए राजपूत समाज ने कलेक्ट्रेट के बाहर पड़ाव डाल दिया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीरवी समाज ने कलेक्ट्रेट पर धावा बोलकर पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और खाकी को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया था. इसमें राजपूत समाज के खिलाफ भी स्वर उठे थे. अब राजपूतों ने भी मोर्चा खोल दिया है. जिले भर से बड़ी संख्या में पहुंचे राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डाला और हुंकार भरी. समाज के नेता महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि अगर गलत रूप से राजपूतों को निशाना बनाकर परेशान किया, तो वे पूरे प्रदेश में ईंट से ईंट बजा देंगे. कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए सामाजिक विद्वेष घोलने का प्रयास कर रहे हैं और उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें :आनंदपाल मामले पर बोला राजपूत समाज, झूठे मुकदमों को रद्द करें, सीएम से मुलाकात के बाद तय करेंगे आगे की रणनीति - Anand Pal encounter case
यह था पूरा घटनाक्रम : दरअसल, सीरवी समाज के एक परिवार और राजपूत परिवार में ढालोप गांव में जमीन का विवाद चल रहा था. इसको लेकर आपस में मारपीट भी हुई थी. प्रकरण में सीरवी समाज पाली में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर 2 बार आंदोलन कर चुका है. इसमें प्रशासन ने 5 दिन पहले ढालोप में आरोपी बनाए गए कुछ लोगों के निर्माण को अवैध मानते हुए ध्वस्त कर दिया था. इस मामले में आरोपी पक्ष की महिलाओं को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाए जाने की बात सामने आई थी. पूरे घटनाक्रम को लेकर आक्रोशित राजपूत समाज आंदोलन पर उतारू हो गया.
रैली के रूप में पहुंचे कलेक्ट्रेट : राजपूत समाज के महापड़ाव की घोषणा के बाद सुबह से समाज के लोग राजपूत छात्रावास पहुंचने लगे और वहां से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने एक तरफा पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर और एसपी के खिलाफ जमकर आरोप लगाए. राजपूत समाज की तरफ से पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, भवानी सिंह कालवी, महिपाल सिंह मकराना ने संभागीय आयुक्त के साथ बातचीत की और अपना मांग पत्र सौंपा.