चित्तौड़गढ़.गुजरात के राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परशोत्तम रुपाला की कथित महिला विरोधी टिप्पणी को लेकर राजपूत समाज का आक्रोश चित्तौड़गढ़ में भी भड़क उठा. समाज के लोगों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर रूपाला के खिलाफ जमकर नरेबाजी की. रूपाला को पार्टी से निष्कासित नहीं करने पर लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करने की शपथ ली गई. विरोध प्रदर्शन में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. साथ ही प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
जौहर स्मृति संस्थान की उपाध्यक्ष निर्मल कंवर ने बताया कि राजपूत समाज ने मानव श्रृंखला बनाने के बाद परशोत्तम रुपाला का विरोध प्रदर्शन किया. समाज ने घेरा बनाकर शपथ ली कि यदि रुपाला का टिकट नहीं काटा गया तो पूरे देश में राजपूत समाज लोकसभा चुनाव में भाजपा के विरोध में मतदान करेगा.
पढ़ें:'रुपाला का टिकट नहीं कटा तो भाजपा के खिलाफ जाएगा राजपूत समाज', जानें गुजरात से कनेक्शन
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन:राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी रुपाला द्वारा महिलाओं एवं राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणियां की गई है जो कि निंदनीय है. टिप्पणी से महिला वर्ग को काफी आघात लगा है. महिलाएं एवं समाज इसका पुरजोर विरोध करते हैं.
पगड़ी गिराना भी अपमान:ज्ञापन में कहा गया कि गुजरात में रुपाला के खिलाफ पूरा राजपूत समाज विरोध प्रदर्शन में उतरा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है और लोगों की पगड़ी प्रशासन द्वारा गिराई जा रही है, जोकि निन्दनीय है. क्योंकि पगड़ी राजपूत समाज के सम्मान का प्रतीक है. ज्ञापन में रुपाला के टिकट काटने की मांग भी की गई.