उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह बोले- पत्रकार से शादी को तैयार थे अटल जी, बदले में मांगा था पूरा पाकिस्तान - LUCKNOW YUVA SANGAM 2024

अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती से पहले युवा कुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की

ETV Bharat
लखनऊ युवा संगम (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 2:57 PM IST

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में युवा कुंभ के मौके पर हजारों युवाओं के सामने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की हम 100वीं जयंती मनाने जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इस कदर मजाकिया लहजे में बड़ी बातें कहा करते थे कि सुनने वाला लाजवाब हो जाता था. अटल बिहारी वाजपेई के पाकिस्तान दौरे के एक किस्से को राजनाथ सिंह ने यहां सुनाया. उन्होंने कहा कि जब एक महिला पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे कहा था कि वह अटल जी से शादी को तैयार हैं अगर वह मुंह दिखाई में उनका पूरा कश्मीर दे दें.

बदले में अटल बिहारी वाजपेई ने कहा कि वह भी शादी के लिए तैयार हैं, अगर दहेज में उनको पूरा पाकिस्तान मिल जाए. युवा कुंभ के दौरान प्रतिभावान बच्चों को रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन परंपरा के वाहक अटल बिहारी वाजपेई थे. इसी संस्कृति की एक झलक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में देखने को मिलेगी.

लखनऊ युवा संगम में अटल जी 100 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

योगी आदित्यनाथ जी ने सुनाई अटल जी की कविता:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा कुंभ उन स्मृतियों को ताजा कर रहा है जो भारत की सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन के साथ जोड़ती है. कुंभ भारत की पहचान है. भारत की सनातन और आध्यात्मिक ऊर्जा के अनुभूति का समागम है. उस महासमागम का एक दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में देखने को मिलेगा.

अटल जी की कविता कदम मिलाकर चलना होगा सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनाई. उन्होंने कहा कि युवा कुंभ ने अटल जी की स्मृतियों को ताजा किया है. मैं सभी संस्थाओं को जिन्होंने इस कुंभ में भागीदारी की है. मौसम की परवाह किए बगैर कितनी भव्यता के साथ अटल जी की स्मृतियों को याद किया है. जन्म शताब्दी वर्ष को इतनी भव्यता से मनाकर अपने तरीके से अटल जी को याद किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अटल जी के कुछ किस्से बताए:कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 जनवरी 1924 को जिस सूर्य का उदय हुआ था, आज भी उसका अस्त नहीं हुआ है. अटल जी से भारत ही नहीं दुनिया के सभी लोग परिचित हैं. अटल जी के जीवन से जुड़े हुए इतने प्रसंग हैं कि उनको बताने के लिए लंबा समय लगेगा. उनका स्वभाव बहुत विनोदी था. पाकिस्तान में उन्होंने महिला पत्रकार को करारा जवाब दिया था.

राजनाथ सिंह ने कहा कि अपने इसी अंदाज से अटल जी ने बहुत ही अच्छे फैसले लिए और देश को आगे बढ़ाया. युवा कुंभ का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ नीरज बोरा ने किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. प्रतिभावान युवाओं को मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री ने सम्मानित भी किया.

यह भी पढ़ें :यूपी के राजस्व न्यायालयों में 53 हजार मामले पेंडिंग; स्टांप वादों को निपटाने के लिए सरकार लाई समाधान योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details