लखनऊ:केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबीयत उनके जन्मदिन के मौके पर अचानक खराब हो गई. गुरुवार को काफी थकान होने की वजह से उन्हें पीठ में दर्द होना शुरु हुआ. जानकारी के अनुसार उन्हें दिल्ली एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है की वह पिछले कई दिनों से बैक पेन समस्या से जूझ रहे थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उनका इलाज एम्स अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है.
जन्मदिन पर थकान की वजह से बिगड़ी थी राजनाथ सिंह की तबीयत, अब हालत में सुधार - Rajnath Singh admitted to AIIMS - RAJNATH SINGH ADMITTED TO AIIMS
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. राजनाथ सिंह पीठ दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती हुए है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 12, 2024, 6:55 AM IST
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इलाज न्यूरोसर्जन डॉक्टर अमोल रहेजा कर रहे है. चुनाव के दौरान थकान की वजह से राजनाथ सिंह कई बार बैठे-बैठे ही जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्हें सभाओं के दौरान दवाइयां लेनी पड़ती थी. उनका जन्मदिन गुरुवार को था. इस दौरान मिलने जुलने वालों का तांता लगा रहा. इसके चलते उन्हें पूरे दिन आराम नहीं मिला. पीठ में दर्द होने की वजह से उन्हें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. कोई भी गंभीर बात नहीं है.