राजनांदगांव : नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज राजनांदगांव जिले के 5 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. राजनांदगांव नगर निगम से कांग्रेस ने निखिल द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने मधुसूदन यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
राजनांदगांव जिले भर के 235 मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग ने भी कमला कॉलेज स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों अधिकारियों ने परिवार समेत पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया.
कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)
ईवीएम में आई थी खराबी, रिप्लेस किया गया: राजनांदगांव जिले के कुछ मतदान केंद्रों में 4 ईवीएम मशीनों में खराबी पाई गई थी. इसके अलावा कुछ मतदान केंद्रों में मतदाता ने कन्फ्यूजन को लेकर शिकायत की है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि राजनांदगांव नगर निगम में आज मतदान काफी शांतिपूर्वक चल रहा है. कुछ जगहों पर तीन-चार मशीनों की खराबी की शिकायत आई थी, जिसे रिप्लेस कर दिया गया है.
एसपी ने की मतदान की अपील: एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि आज राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव,छुरिया,एलबी नगर में चुनाव हो रहा है. लोगों से अपील है कि बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. हर जगह पर सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में की गई है. बिना किसी डर के, बिना किसी संकोच के आप लोग आएं और चुनाव का और मतदान का हिस्सा बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अपने परिवार के और अन्य लोगों को भी इनकरेज करें ताकि वह मतदान केंद्र आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
राजनांदगांव महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने किया मतदान : राजनांदगांव शहर के दिग्विजय महाविद्यालय के मतदान केंद्र में कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. निखिल द्विवेदी ने कांग्रेस की जीत का दावा भी किया.
बीजेपी प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने की वोटिंग (ETV BHARAT)
मोतीपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान :राजनांदगांव के मोतीपुर मतदान केंद्र पर बीजेपी की तरफ से मेयर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ मतदान किया है जीत के प्रति पूरी तरीके से मैं आश्वस्त हूं. आने वाले समय में नगरीय निकाय में विभिन्न कार्य किए जाएंगे,आम जनता से भी अपील है कि वह बड़ी संख्या में आए और मतदान करें.
मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है. प्रदेश भर में सुबह से लोग शहर की सरकार बनाने के लिए अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव के 235 मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग का समय है. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.
बीजेपी से मधुसूदन यादव मैदान में : राजनांदगांव नगर पालिका के महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस वजह से राजनांदगांव के महापौर का चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है.