राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. भाजपा ने वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दोबारा मौका दिया है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस सीट से चुनावी मैदान में उतरने से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
राजनांदगांव लोकसभा का समीकरण: पिछले 15 सालों से राजनांदगांव लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. लगातार भाजपा के प्रत्याशी यहां से जीतते आए हैं. उससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत सिंह इस सीट से कांग्रेस से सांसद रहे. यहां साहू, यादव, लोधी समाज का दबदबा रहा है. राजनांदगांव लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है. जिसमें राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा, पंडरिया शामिल हैं. इन 8 विधानसभा सीटों में 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. वर्तमान में भाजपा सांसद संतोष पांडे यहां चुनावी मैदान में है. कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीतना बड़ा चुनौती है.
राजनांदगांव लोकसभा सीट की डेमोग्राफी: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की जनसंख्या 18,65,157 है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,28,329 है. महिला मतदाताओं की संख्या 9,36,837 और अन्य मतदाता 9 है. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के सामने कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू चुनावी मैदान में थे. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के संतोष पांडे ने 6,62,387 वोट के साथ जीत हासिल किया. वहीं कांग्रेस के भोलाराम साहू 5,50,421 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.
भूपेश बघेल सबसे अमीर प्रत्याशी: नामांकन के दौरान भरे घोषणा पत्र के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है,तो वहीं भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने बीए एलएलबी तक की पढ़ाई की है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ज्यादा चल संपत्ति उनकी पत्नी की है. 1 करोड़ 30 लाख 56 हजार उनकी चल संपत्ति है तो उनकी पत्नी के नाम पर 2 करोड़ 79 लाख 62 हजार रुपए की चल संपत्ति है. इसके साथ ही कैश राशि भूपेश बघेल के पास 8 लाख 93 हजार रुपये और उनकी पत्नी के पास 2 लाख 16 हजार 498 रुपए है. अचल संपत्ति की बात की जाए तो 21 करोड़ 29 लाख 99 हजार रुपए की अचल संपत्ति है. जिसमें से 8 करोड़ 99 लाख रुपए की जमीन जायदाद पत्नी के नाम पर है. भूपेश बघेल के पास 6 लाख रुपए कीमत का 10 तोला सोना और पत्नी के पास 40 तोला सोना और 21 किलो चांदी है. भूपेश बघेल पर 14 लाख 88 हजार रुपए कर्ज और पत्नी के नाम 11 लाख 92 हजार रुपए का कर्ज भी है.
संतोष पांडे से ज्यादा उनकी पत्नी पर कर्ज: भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के नाम पर एक बाइक है. उनके पास कैश 1 लाख 8 हजार रुपए और पत्नी के नाम पर 75 हजार रूपये है. स्वयं के नाम पर 01 करोड़ 94 लाख रुपए और पत्नी के नाम पर 1 करोड़ 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं उन पर 2 लाख 37 हजार रुपए का कर्ज है, जबकि पत्नी के नाम पर 29 लाख 92 हजार रुपए का कर्ज है. उनके पास 120 ग्राम सोना, पत्नी के पास 370 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी है. चल संपत्ति संतोष पांडे के नाम पर 26 लाख 11 हजार रुपए और पत्नी के नाम पर चल संपत्ति 28 लाख 64 हजार रुपए है.