राजनांदगांव :राजनांदगांव के रण में बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. बीजेपी की तरफ से यहां संतोष पांडेय चुनाव मैदान में थे. जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा. दोनों के बीच सियासी दंगल काफी रोचक रहा.
लगातार एक दूसरे पर हासिल करते रहे बढ़त:बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल लगातार एक दूसरे पर बढ़त हासिल करते रहे. बाद में जाकर बीजेपी नेता संतोष पांडेय को लीडिंग एज मिला और वह लगातार बढ़त बनाने में कामयाब रहे. उसके बाद उन्होंने करीब 44 हजार से ज्यादा मतों से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पटखनी दे दी.
राजनांदगांव लोकसभा सीट का जंग कैसा रहा: राजनांदगांव लोकसभा सीट की जंग को साल 2024 के लोकसभा चुनाव की सबसे मेगा फाइट वाला सीट माना गया. यहां एक तरफ सिटिंग एमपी थे तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम मैदान में थे. आमने सामने की इस लड़ाई में बाजी संतोष पांडेय ने मार ली. उन्होंने भूपेश बघेल को 44 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया. राजनांदगांव सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. पिछले कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी यहां से विजयी होती आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल भी संतोष पांडेय को पटखनी नहीं दे पाए.