हमीरपुर: सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देहरा विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश शर्मा ने अपने समर्थकों के बीच रोते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाए हैं, उससे एक बार फिर ये स्पष्ट हो गया है कि सीएम सुक्खू पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ किस तरह का सुलूक करते हैं. डॉ. राजेश शर्मा ने सीएम सुक्खू पर उन्हें मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में प्रताड़ित करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं.
'झूठ बोलने में सीएम का कोई मुकाबला नहीं'
राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू झूठ, फरेब, छलकपट करने और धमकाने की राजनीति में माहिर हैं. झूठ बोलने में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री दो दिन पहले तक कह रहे थे कि मेरे परिवार से कोई राजनीति में नहीं उतरेगा. फिर उन्होंने अपनी पत्नी को उपचुनाव में उतार दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी का मायका देहरा में है, जबकि असलियत ये है कि उनका मायका देहरा में नहीं बल्कि परागपुर में पड़ता है.
'सीएम का एजेंडा विधायकों को जलील करना'
सुजानपुर के पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम सुक्खू बार-बार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते हैं. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, मुख्यमंत्री का एकमात्र एजेंडा चुने हुए विधायकों को जलील करने और उन्हें प्रताड़ित करने का रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री के मुख से निकले हुए शब्द पत्थर पर लकीर की तरह होते हैं, लेकिन सीएम सुक्खू झूठी घोषणाएं करने और अपनी बात से पलटने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब और छलकपट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. जनता समय आने पर माकूल जवाब देगी.
'अपने वादे पूरे नहीं कर पाए सीएम सुक्खू'