शिमला:हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस बागी नेताओं के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. कभी सीएम बागी विधायकों को काला नाग तो कभी मेंढक कह कर निशाना साधते हैं तो वहीं, राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए सीएम सुक्खू पर प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर सीएम सुक्खू से इसके पीछे की वजह पूछी है.
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के निशाने पर लगातार सीएम सुक्खू रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए राणा लगातार सीएम सुक्खू पर प्रहार कर रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने मुख्यमंत्री को हिमाचल के राजनीतिक हालातों को लेकर घेरा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हिमाचल प्रदेश में ऐसा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से क्यों मना कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है. क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका खुलासा करेंगे".