हमीरपुर:बागी नेताराजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है. राणा ने अपनी सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए अपने दुश्मनों को खरी खोटी सुनाई. पिछले कल उन्होंने खुद प्रेस नोट जारी करते हुए कहा था कि दो टूक शब्दों में कहा कि राजनीति उनके लिए पेशा नहीं हैं बल्कि 23 साल का उनका जन सेवा का इतिहास रहा है और यह बात पूरा प्रदेश जानता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता स्वाभिमानी है.
सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
आज सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने सीधा बार अपने विरोधियों पर किया है और कहा है कि ''बात स्वाभिमान पर आ जाए तो कर उठना भी जरूरी है. एक तानाशाह को आइना दिखाना भी जरूरी है. जनता के हितों के बने रहेंगे पहरेदार. अगर आंच आई उसूलों पे तो टकराना जरूरी है''.उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. हालांकि पिछले कल उनके बेटे अभिषेक राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को काले नाग वाले बयान पर जवाब दिया है और काले नागों को भगवान भोले शंकर का श्रृंगार बताया है.